IPL 2023 Live: दिल्ली ने 9 विकेट पर बनाए 144, अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने जोड़े 69 रन

0
137
IPL 2023 Live: Delhi scored 144 for 9 wickets, Akshar Patel and Manish Pandey added 69 runs latest sports news in hindi
Advertisement

हैदराबाद। IPL 2023 में आज 34वें मुकाबले में Delhi Capitals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बना लिए है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा इस मुकाबले में हैदराबादी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। Sunrisers Hyderabad के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 69 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 34 गेंदों में 34 रन तथा मनीष ने 27 गेेंदों में 34 रन बनाए।

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस अहम मोड़ पर, फिलहाल डुप्लेसी का दबदबा बरकरार

Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करामकप्तान, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन विकेटकीपर, मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

Delhi Capitals की प्लेइंग-11: डेविड वार्नरकप्तान, फिलिप साल्टविकेटकीपर, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिक नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा

Sachin Tendulkar: 50 साल के हुए ‘क्रिकेट के भगवान’, जानिए यादगार पारियां और अटूट रिकॉर्ड

दोनों टीमों को आज जीत की दरकार

आज दोनों टीमें जीत हासिल करने और दो अंक अर्जित करने की कोशिश करेंगी। ऐडन मार्करम की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की IPL 2023 की शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने अब तक खेले गए छह में से केवल दो मैच जीते हैं। हैदराबाद के बल्लेबाजी प्रदर्शन ने उन्हें कई मैचों में निराश किया है, और उनके किसी भी बल्लेबाज ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं पाया है। गेंदबाजी उनकी ताकत होने के बावजूद हैदराबाद के गेंदबाज मैच जिताने में नाकाम रहे हैं। वे डेथ ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक नहीं पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here