IPL 2023 Live: बैंगलोर ने मुंबई को दिया 200 रन का लक्ष्य, फाफ और मेक्सवेल ने खेली तूफ़ानी पारी

0
159
IPL 2023 Live: Bangalore gave Mumbai a target of 197 runs, Faf and Maxwell played stormy innings latest sports news in hindi
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में आज 54वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बना लिए है। वानखेडे स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे इस मुकाबले में कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 गेंदों में 120 रन की तूफानी साझेदारी कर टीम को बड़ा स्कोेर बनाने में अहम भूमिका निभाई। फाफ ने 41 गेंदों में 65 रन तथा मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रन की आतिशी पारी खेली। Mumbai Indians के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Laureus World Sports Award: मेस्सी को मिला स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, अर्जेंटीना टीम ऑफ द ईयर

Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ

IPL 2023: आखिरी पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स, लेकिन अब भी खुली है प्लेऑफ की राह

दोनों टीमों के अंक बराबर, सिर्फ नेट रनरेट का मामूली फर्क

मुंबई को IPL 2023 में अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड और क्रिस जोर्डन हो सकते हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और महिपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ी दमदार खेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here