IPL 2023: आज लगातार चौथी हार से बचना चाहेगी कोलकाता, चेन्नई के साथ मुकबला 7:30 बजे से

0
85
IPL 2023: Chennai made the biggest score of the season, Conway, Rahane and Shivam scored half-centuries latest sports news in hindi
Pic Credit: @KKRiders
Advertisement

कोलकता। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders आमने-सामने होंगे। कोलकता के ईडन गार्डन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक ओर चेन्नई की टीम हैदराबाद को हराकर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर कोलकता की टीम लगातार 3 मैच हारकर आ रही है। ऐसे में आज अपने घरेलू मैदान में कोलकता इस हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 27 मैच खेले गए है। जिनमें से चेन्नई ने 17 मैच तथा कोलकता ने सिर्फ 9 मैच ही जीते है।

IPL 2023: घरेलू मैदान में विराट और फाफ के सामने होंगे चहल, राजस्थान और बैंगलोर के बीच मुकाबला 3:30 बजे से

कोनवे और ऋतुराज कर सकते है कमाल

IPL 2023 में शानदार लय में नजर आ रहे डेवन कोनवे और ऋतुराज गायकवाड़ आज के मैच में कोलकता के लिए सिर दर्द बन सकते हैं। इनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए चेन्नई की ओर से इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी जिम्मेदारी होगी। उम्मीद है कि आज के मैच में यह दोनों बल्लेबाज अपने बल्ले से कुछ बड़ा जरूर करेंगे। कोनवे ने अपने 6 मैचों में लगातार 3 अर्धशतकों की मदद से 258 रन बना लिए है। वहीं, ऋतुराज ने 6 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर 235 रन बनाए है। ओरेंज कैप की रेस में कोनवे 5वें तथा ऋतुराज 8वें स्थान पर चल रहे है।

IPL 2023: काम ना आई सूर्या और ग्रीन की तूफ़ानी पारी, Punjab Kings ने मुंबई को 13 रन सेे हराया

बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश है कोलकता

IPL 2023 में अपने लगातार 3 मुकाबले हारकर आ रही कोलकता के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार उनके बल्लेबाज है। जिन्होेंने तीनों ही मुकाबलों में उम्मीद से विपरीत प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को काफी निराश किया है। शुरुआती मुकाबलों में टीम के बल्लेाबजों के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद टीम के फैंस उनसे आज के मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रख रहे है। पॉइंटस् टेबल में इस समय कोलकता की टीम 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 7वें स्थान पर चल रही है।

IPL 2023: अंतिम ओवर में हारी लखनऊ, Gujrat Titans ने 7 रन से हराया

वेंकटेश और रिंकु पर होगा दरोमदार

IPL 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर और रिंकु सिंह आज के मैच में चेन्नई के गेंदबाजों को परेशान कर सकते है। कोलकता के ओपनर वेंकटेश ने अब-तक अपने 6 मुकाबलों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 234 रन बनाए है। वहीं, 5 गेंदों में 5 छक्के मारकर रातों रात सूर्खियां बटोरने वाले रिंकु सिंह ने 6 मैचों 1 अर्धशतक लगाकर 180 रन बनाए है। अच्छी लय में नजर आ रहे ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ कर सकते है।

Srpska Open: अपने ही हमवतन साथी दुसान लाजोविक से हारे नोवाक जोकोविक

Kolkata Knight Riders की संभावित प्लेइंग-11: जेसन रॉय, एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, नितीश राणा(कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग-11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, मथीशा पथिराना, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here