IPL 2023: KKR में जेसन रॉय की वापसी, SRH बदलेगा बल्लेबाजी क्रम, ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग XI

0
396
IPL 2023: Sunrisers Hyderabad gave Kolkata a target of 229 runs, Harry Brook scored the first century of the season latest sports news in hindi
Advertisement

कोलकाता। IPL 2023 का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक 3 में दो मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी अपने पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में पहली जीत हासिल की है। ऐसे में ये दोनों टीम अपना पिछला मैच जीत कर मैदान पर उतरेगी।

IPL 2023: 935 दिनों तक लापता रहा यह क्रिकेटर, आईपीएल में आया और छा गया

कोलकाता की टीम में जेसन रॉय की भी एंट्री

इस मैच में कोलकाता का पलड़ा थोड़ा ज्यादा भारी लग रहा है। उनके स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने IPL 2023 के पिछले मैच के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा कोलकाता की टीम ने इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय की भी एंट्री हो गई है, और वो नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम जेसन रॉस के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में रिंकू सिंह और जेसन रॉय के बदौलत केकेआर की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

PAK vs NZ: IPL के बीच आज से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड में टी20 की जंग

हैदराबाद की ओर से दिखी थी शानदार गेंदबाजी

उधर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और उसके बाद बल्लेबाजी में भी राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडन मार्करम ने अच्छी पारियां खेली थी। ऐसे में इतना तो साफ है कि IPL 2023 में आज होने वाला कोलकाता और हैदराबाद का यह मैच काफी शानदार होने वाला है। हैदराबाद उम्मीद कर रही होगी कि ब्रुक और हेनरी अच्छा प्रदर्शन करें और टीम बड़ा स्कोर कर पाए। हैरी ब्रुक को टीम ने 13.25 करोड़ रुपये में लिया है। वह अब तक क्रमश: 13, 03 और 13 रन की पारियां ही खेल पाए हैं। वह पिछले साल टी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम के हिस्सा रहे हैं।

IPL 2023: आज KKR के गढ़ में होगी SRH, मुकाबला होगा तगड़ा

IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here