IPL 2023: KKR ने चेन्नई ने को 6 विकेट से हराया, रिंकू और नीतीश ने जमाए अर्धशतक

0
241
IPL 2023 KKR beat Chennai by 6 wickets, Rinku and Nitish scored half-centuries latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

चेन्नई। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Kolkata Knight Riders (KKR) ने Chennai Super Kings(CSK) को 6 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में कोलकता की टीम ने इस आसान से लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोलकता के रिंकु सिंह ने 43 गेंदों में 54 रन तथा कप्तान नितीश राणा ने 44 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली।

IPL 2023: राजस्थान की शर्मनाक हार, RCB ने 112 रन से दी करारी शिकस्त

शिवम ने खेली महत्वपूर्ण पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings(CSK) की शुरुआत काफी धीमी रही थी। अच्छी लय में नजर आ रहे ओपनर डेवन कोनवे(30) और त्रतुराज गायकवाड़(17) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वहीं, इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे अजिंक्या रहाणे भी सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। खराब शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अपनी टीम को बड़ी मुसीबत से निकाला। शिवम ने 34 गेंदों में नाबाद 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट चटकाए।

IPL 2023: क्लासेन पर भारी जुर्माना, अमित मिश्रा पर भी कार्रवाई

रिंकु और नितीश की अर्धशतकीय पारी

145 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kolkata Knight Riders (KKR) की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़(1), वेंकटेश अय्यर(9) और जेसन रॉय(12) का विकेट सिर्फ 33 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद कप्तान नितीश राणा ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर 76 गेंदों में 99 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। रिंकु ने 43 गेंदों में 54 रन तथा नितीश ने 44 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली। CSK के लिए दीपक चाहर ने 3 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here