IPL 2023: आज का दूसरा मुकाबला KKR vs LSG, लखनऊ के पास टॉप 2 में पहुंचने का मौका

0
269
IPL 2023 Live: Lucknow gave Kolkata a target of 177 runs, Pooran played a half-century innings latest sports news in hindi
Advertisement

कोलकाता। IPL 2023 के डबल हेडर वाले दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 15 अंकों के साथ लखनऊ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। कोलकाता पर एक जीत उसे सीधे प्लेऑफ में पहुंचा देगी। यदि डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई दिल्ली के हाथों गंवा देती है तो लखनऊ टॉप 2 में रहकर लीग स्टेज के सफर को खत्म करेगी। यानी वो क्वालिफायर एक खेलेगी।

IPL 2023: RR की जीत के बाद दिलचस्प हुई अंकतालिका, अब टीमों के सामने बड़ी जीत दर्ज करने की चुनौती

हारने पर खेलना पड़ सकता है ऐलिमिनेटर

दूसरी तरफ यदि लखनऊ IPL 2023 में आज का मुकाबला गंवा देती है तो उसे दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से कोई एक अपना मुकाबला गंवा दें। ऐसे में अगर वो तीसरे या फिर चौथे स्थान पर रहती है तो उसे एलिमिनटेर खेलना पड़ेगा। एक हार लखनऊ पर बाहर होने की तलवार भी लटका सकती है। लखनऊ भले ही घर से बाहर खेलने उतरेगी, मगर वो अपने घर में लगातार 2 मैच जीतकर आ रही है।

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल का बड़ा कमाल, आईपीएल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

कोलकाता की उम्मीदें धूमिल लेकिन मौका बरकरार

लखनऊ की दोनों जीत में मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से बखूबी साथ दिया। कप्तान क्रुणाल पंड्या और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी अपना योगदान दिया। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की IPL 2023 के प्लेऑफ की उम्मीद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। हालांकि कोलकाता की खराब नेट रन रेट ने उसके लिए स्थिति काफी मुश्किल कर दी है। केकेआर को प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए ना सिर्फ बड़ी जीत की जरूरत है, बल्कि उसे बैंगलोर और लखनऊ की हार की भी दुआ करनी होगी।

IPL 2023: आज डबल हेडर के निर्णायक मैच, पहले मुकाबले में DC के सामने CSK का सबकुछ दांव पर

कोलकाता ने 13 मैचों में से 6 और लखनऊ को मिली सात में जीत

कोलकाता को IPL 2023 में अब तक खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। वहीं लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और पांच मैचों में हार मिली। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं।

IPL 2023: प्लेऑफ़ की रेस में Rajasthan Royals अब-भी बरकरार, पंजाब को 4 विकेट से दी शिकस्त

IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here