लखनऊ। IPL 2023 का 46वां मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में आज दोपहर खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने होम ग्राउंड में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। एमएस धोनी की सीएसके और केएल राहुल की एलएसजी दोनों ही टीमें फिलहाल 9 में से पांच मैच जीतकर 10-10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। अब दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांच मैचों में से तीन जीतने जरूरी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच लखनऊ में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
लखनऊ बनाम चेन्नई हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो मैच खेले गए हैं। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। जबकि IPL 2023 में 3 अप्रैल को सीएसके ने 12 रन से जीत दर्ज की थी।
ICC Rankings: 15 महीने से टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया को Team India ने पछाड़ा, टी-20 में भी नंबर-1
सीएसके को मिली थी आखिरी मैच में हार
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आखिरी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। पंजाब किंग्स ने सीएसके को मैच की आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया था। हालांकि, चेन्नई के बल्लेबाज IPL 2023 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। डेवोन कॉनवे ने पंजाब के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो रुतुराज और शिवम दुबे के बल्ले से भी लगातार रन निकले हैं। सीएसके के लिए चिंता का विषय टीम की गेंदबाजी रही है। तुषार देशपांडे ने लगातार विकेट चटकाए हैं, लेकिन वह रनों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं। वहीं, महेश तीक्षणा भी इस साल अभी तक असरदार नहीं दिखे हैं।
ACC Premier Cup: नेपाल ने जीता टूर्नामेंट, एशिया कप में अब भारत और पाकिस्तान से होगी टक्कर
चोटिल केएल राहुल रहेंगे प्लेइंग-11 से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान पर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को आज IPL 2023 के अपने अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरना है। इस मैच से पहले लखनऊ के लिए एक बुरी खबर आई है। रेगुलर कप्तान केएल राहुल मैच के दौरान उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। राहुल के स्थान पर यह जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या के कंधों पर रहेगी। क्रुणाल ने केएल के चोटिल होने के बाद आरसीबी के खिलाफ बाकी बचे मैच में कप्तानी की थी। बताया जा रहा है कि केएल राहुल की चोट काफी गंभीर है। जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने इलाज की जिम्मेदारी उठा ली है।
IPL 2023: अब प्लेऑफ के लिए कांटे का मुकाबला, यशस्वी से छिनी ऑरेंज कैप
लखनऊ का घर में हाल बेहाल
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना ही होम ग्राउंड रास नहीं आ रहा है। टीम ने इकाना स्टेडियम में खेले IPL 2023 के आखिरी दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखा है। आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने मेजबान टीम को 18 रन से हराया था। बैंगलोर के गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और पूरी टीम मात्र 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में लखनऊ के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
IPL 2023: अब अर्जुन तेंदुलकर की MI प्लेइंग XI में एंट्री मुश्किल, राह का कांटा बना यह खिलाड़ी
IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, एम पथिराना।