नई दिल्ली। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मैच में Delhi Capitals ने Kolkata Knight Riders को 4 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ऑलआउट होकर 127 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 41 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
IPL 2023: सिराज के आगे बेबस हुए पंजाब के बल्लेबाज, Royal Challengers Bangalore ने 24 रन से हराया
दिल्ले के गेंदबाजों के कड़ा प्रहार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Kolkata Knight Riders के खिलाफ Delhi Capitals के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। शुरुआत से ही शानदार लय में दिख रहे दिल्ली के खिलाड़ी सामने वाले बल्लेबाजों पर पूरा दबाव बना रहे थे। जिसके चलते कोलकता का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। आज इस सीजन का पहला मैच खेल रहे जेसन रॉय ने लगभग 15 ओवर तक पारी को अपने दम पर चलाया था।
कोलकता की टीम एक ओर एक के बाद एक विकेट गवांए जा रही थी। वहीं, दूसरी ओर जेसन रॉय क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते दिख रहे थे। उन्होंने 39 गेंदों में 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, इस सीजन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे आंद्रे रसल ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 128 रन तक पहुँचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 31 गेंदों में 38 रन बनाए। Delhi Capitals की ओर से एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए है।
IPL 2023: LSG की जीत के बाद भी बवाल, केएल राहुल पर पीटरसन के बयान के बाद हंगामा
वॉर्नर ने खेली कप्तानी पारी
129 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Delhi Capitals के बल्लेबाजों का पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी बेकार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पारी की अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन, पृथ्वी शॉ(13) के आउट होते ही दिल्ली के विकेट लगातार गिरने लगे। मुसीबत में जाती दिल्ली को कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी शानदार पारी की बदौलत सही स्थिति में ला दिया।
उन्होंनेे Delhi Capitals की ओर से इकलौता अर्धशतक लगाते हुए 41 गेंदों में 57 रन बनाए। इसके बाद वॉर्नर के आउट होते ही टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई थी। लेकिन, अक्षर पटेल ने स्थिति को संभालते हुए आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 22 गेंदों में 19 रन बनाए। Kolkata Knight Riders की ओर से कप्तान नितिश राणा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट चटकाए।