नई दिल्ली। IPL 2023 में आज डबल हेेडर के पहले मुकाबले में Chennai Super Kings(CSK) ने Delhi Capitals को 77 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब चेन्नई की टीम सामना क्वालिफायर-1 में गुजरात की टीम से होगा। चेन्नई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बनाए पाई। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 79 रन तथा डेवन कोनवे ने 52 गेंदों में 83 रन बनाए। वहीं, दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में सर्वाधिक 86 रन बनाए।
IPl 2023: जोस बटलर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, फिसड्डी बल्लेबाजों से भी बुरा हाल
ऋतुराज और कोनवे की शतकीय साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे CSK के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 87 गेंदों में 141 रन की साझेदारी की टीम को मजबूत स्तिथि में ला दिया। ऋतुराज ने 50 गेंदों में 79 रन तथा कोनवे ने 52 गेंदों में 83 रन बनाए। वहीं, अंतिम ओवरों में रिवंद्र जडेजा ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर सिर्फ 10 गेंदों में 28 रन की आतिशी साझेदारी की। जडेजा ने 7 गेंदों में 20 रन की धुआंधार पारी खेली। Delhi Capitals की ओर से चेतन साकरिया, एनरिक नॉर्खिया और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिए।
IPL 2023: RR की जीत के बाद दिलचस्प हुई अंकतालिका, अब टीमों के सामने बड़ी जीत दर्ज करने की चुनौती
वॉर्नर की संघर्ष भरी पारी
224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Delhi Capitals ने अपने प्रशंसकों को अपने आखिरी मैच में काफी निराश किया। टीम ने मात्र 26 रन पर पृथवी शॉ, फिलिप सॉल्ट और राइली रूसो का विकेट गवां दिया था। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने युवा बल्लेबाज यश धूल के साथ बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, यश भी सिर्फ 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए। दिल्ली की पूरी पारी में कप्तान डेविड वॉर्नर एक अच्छा साथी तलाश रहे थे। लेकिन, कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। वॉर्नर ने क्रीज के एक छोर पर बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 86 रन की कप्तानी पारी खेली। CSK के लिए दीपक चाहर ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, महेश थीक्षणा और मथीशा पथिराणा ने 2-2 विकेट लिए।