मुंबई। IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार अंदाज में केकेआर को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 98 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी वजह से ही राजस्थान की टीम मुकाबला जीतने में सफल रही। मैच में बड़ी पारी खेलते ही यशस्वी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। लेकिन सिर्फ 2 रनों से यशस्वी शतक के अलावा दो बड़े रिकॉर्ड्स से चूक गए।
𝐀 𝐤𝐧𝐨𝐜𝐤 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐠𝐞𝐬!
Records tumbled in Kolkata & the Twitter world was full of praise after witnessing the Yashasvi Jaiswal Masterclass 👏🏻#TATAIPL | #KKRvRR | @ybj_19 | @rajasthanroyals pic.twitter.com/n2o9foBipg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
पावरप्ले में सबसे तेज रन बनाने में आ जाते नं. 3 पर
केकेआर के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 लंबे छक्के लगाए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास की एक पारी में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बीती रात कोलकाता के खिलाफ IPL 2023 के मैच में उन्होंने पावरप्ले में 62 रन बनाए, लेकिन अगर वह 2 रन और बना लेते, तो ईशान किशन को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच जाते। ईशान ने आईपीएल के पावरप्ले की एक पारी में 63 रन बनाए हैं।
IPL 2023: आज GT करेगी क्वालीफाई या MI पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, मुकाबला होगा जोरदार
एक पारी में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना: 87 रन
एडम गिलक्रिस्ट: 74 रन
ईशान किशन: 63 रन
यशस्वी जायसवाल: 62 रन
IPL 2023: Rajasthan Royals ने कोलकाता को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, चहल और यशस्वी ने रचा इतिहास
हासिल नहीं कर पाए ऑरेंज कैप
IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी 11 मैचों में 576 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं। उनके नाम 12 मैचों में 575 रन दर्ज हैं। अगर यशस्वी केकेआर के खिलाफ 2 रन और बना लेते, तो वह डु प्लेसिस को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते, लेकिन ऐसा हो ना पाया।
IPL 2023: CSK में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, पहले फ्लॉप; अब बल्ला उगल रहा आग
IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस: 576 रन
यशस्वी जायसवाल: 575 रन
शुभमन गिल: 469 रन
डेवोन कॉन्वे: 468 रन
विराट कोहली: 420 रन
IPL 2023: रिंकू सिंह नहीं, ये खिलाड़ी है चेज करते हुए सिक्सर किंग
शतक भी नहीं हो पाया पूरा
यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत दिलाई। वह 98 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वह सिर्फ 2 रनों से अपना शतक लगाने से चूक गए। लेकिन IPL 2023 के मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। उन्होंने 13 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
IBA World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल पर मुहर
धमाकेदार पारी के बाद बोले यशस्वी-मुझे खुद पर भरोसा है
शानदार जीत के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा- हमेशा मेरे दिमाग में रहता है कि मैदान पर जाकर अच्छा खेलूं। आज बहुत अच्छा महसूस हुआ। ऐसा नहीं है कि मैं जो चाहता हूं वह हो जाता है, मैं अच्छी तैयारी करता हूं और मुझे खुद पर भरोसा है। यशस्वी ने आगे कहा- जीत का शॉट शानदार अहसास था, मैं खेल को खत्म करना चाहता था और मैच जीतना मेरा मकसद रहा है। शतक से चूकने के सवाल पर यशस्वी ने कहा- मुझे लगता है कि हमारे दिमाग में केवल नेट रन रेट ही था, मैं और संजू केवल IPL 2023 के इस मैच को जल्दी खत्म करने की बात कर रहे थे।