IPL 2022: नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का नाम आया सामने, हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कमान 

0
301
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। इस बार दो नई फ्रेंचाइजियों लखनऊ और अहमदाबाद को जोड़ा गया है। इस बीच नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने नाम की घोषणा कर दी है। आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टीम की कमान संभालेंगे। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा मुख्य कोच हैं। सीवीसी कैप्टिल की स्वामित्व वाली टीम का नाम गुजरात टाइटंस (GT)  होगा। बता दें कि लखनऊ की टीम के नाम का एलान पहले ही हो चुका है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम का नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) है। टीम के कोच पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं।

Indi vs WI 2nd ODI LIVE : पंत के बाद कोहली भी OUT, भारत का स्कोर 44/3

12-13 फरवरी को होगा IPL 2022 का मेगा ऑक्शन 

बता दें  कि 12 और 13 फरवरी को आइपीएल का मेगा आक्शन होना है। इससे पहले नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के नाम का जब ऐलान हुआ तो कप्तान हार्दिक और कोच नेहरा मौजूद थे। टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी टीम में हैं।

Pro Kabaddi League में आज यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच होगी भिड़ंत

विक्रम सोलंकी गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक नियुक्त

विक्रम सोलंकी को गुजरात टाइटंस का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है। गैरी कर्स्टन फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी कोच और मेंटर के रूप में काम करेंगे। वहीं लखनऊ की बात करें तो केएल राहुल के अलावा टीम में आलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई टीम में हैं। IPL 2022 इस साल मार्च के अंत में शुरू होगा और फाइनल मई में खेला जाएगा, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की थी।

PAK vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा 

हम खिलाड़ियों का सही संयोजन बनाने में सक्षम होंगे- पटेल 

गुजरात टाइटंस के मालिक सिद्धार्थ पटेल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह समूह गुजरात और इसके प्रशंसकों के लिए बड़ी उप्लब्धियां हासिल करे। यही कारण है कि हमने ‘टाइटंस’ नाम चुना है। एक क्रिकेटिंग फ्रेंचाइजी के तौर पर हमारा उद्देश्य प्रेरक और समावेशी होना है, जो इसकी दीर्घकालिक सफलता और प्रतिष्ठा हासिल करने में मदद करेगा। हम लीग के मेगा आक्शन के करीब हैं। हमें विश्वास है कि हम खिलाड़ियों का सही संयोजन बनाने में सक्षम होंगे। हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो न केवल अत्यधिक कुशल हों बल्कि ‘टाइटंस आफ द गेम’ बनने के लिए प्रेरित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here