IPL 2022 SRH vs RCB: उमरान की सुनामी के सामने होगी विराट की चुनौती

0
182
IPL 2022 RCB vs SRH Match Preview Royal Challengers Banglore Vs SRH LIVE Updates Virat Kohli Umran Malik
Advertisement

मुंबई। IPL 2022 में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आज जब आमने-सामने होंगे तो खराब फार्म से जूझ रहे दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और केन विलियमसन पर सभी की नजरें होंगी। डबल हेडर रविवार का यह पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शुरू होगा।

SRH की बात करें तो उसने 10 मुकाबले खेल कर 5 में जीत हासिल की है। उसका नेट रन रेट +0.325 है। RCB ने 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 6 बार उसके हाथ लगी है। बेंगलुरु का नेट रन रेट -0.444 है।

IPL 2022 DC vs CSK: आज चेन्नई जीता तो बिगड़ेगा दिल्ली का प्ले ऑफ का गणित

कोहली और विलियमसन से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद

कोहली और विलियमसन दोनों इस IPL 2022 में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। कोहली ने 11 मैचों में 21.60 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए जबकि सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन ने 10 मैचों में 22.11 की औसत से 199 रन ही बनाए। दोनों ही अपने ऊंचे मानदंडों पर खरे नहीं उतर सके हैं। दोनों अपनी टीम की अपेक्षाओं को पूरा करके जीत में योगदान देने की कोशिश में होंगे।

कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फार्म में लौटने के संकेत दिए, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके। तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद उनसे बड़ा शाट नहीं लगा और एक-एक रन लेते रहे। इसकी वजह से ग्लेन मैक्सवेल भी रन आउट हो गए और कोहली खुद 33 गेंद में 30 रन ही बना सके। विलियमसन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। उनका स्ट्राइक रेट 96.13 रहा और उन्हें अब आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत है।

IPL 2022: टॉप पर पहुंचा Lucknow Super Giants, कोलकाता को 75 रनों से ठोका

उमरान को सुधारनी होगी लाइन-लेंथ

IPL 2022 के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद SRH ने लगातार पांच मैच जीतकर तहलका मचा दिया था। टीम बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। उसके बाद स्थिति बदली और अब हैदराबाद लगातार तीन मैच गंवा चुकी है। उमरान मलिक जरूर अपनी पेस से नए रिकॉर्ड बना रहे हैं लेकिन अंतिम दो मुकाबलों में 8 ओवर के दौरान उन्होंने 100 रन लुटाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here