नई दिल्ली। IPL 2022 के 48वें मुकाबले में Punjab Kings (PBKS) ने Gujarat Titans (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने आसानी से 16 ओवर में ही इस छोटे से लक्ष्य को हासिल कर अपनी पिछली हार का बदला भी ले लिया। इस जीत के साथ Punjab Kings पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ में सीधे 5वें स्थान पर आ गया है। वहीं, Gujarat Titans 10 मैचों मे 8 जीत के साथ अब भी टॉप पर है।
Kagiso Rabada is adjudged Player of the Match for his brilliant bowling figures of 4/33 as #PBKS win by 8 wickets.#TATAIPL #GTvPBKS pic.twitter.com/ft6b6gUEhw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
Premiere League: ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से हराया, जीत की पटरी पर लौटी Manchester United
रबाडा ने किया गुजरात के बल्लेबाजों को परेशान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujarat Titans के बल्लबाजों को Punjab Kings के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। जिसके कारण टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रही। गुजरात ने अपने दोनों ओपनर्स ऋद्धिमान साहा (21) और शुभमन गिल (9) दोनों ने अपने विकेट मात्र 34 रन पर ही खो दिए थे।
IPL 2022: आज पंजाब से जीता तो Gujarat Titans की प्ले ऑफ में एंट्री
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुर्दशन ने नाबाद रहते हुए एक छोर से पूरी पारी को संभाल कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। साई सुर्दशन ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 65 रन बनाए। गुजरात के मिडिल ऑर्डर में से कोई भी साई सुर्दशन के साथ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। Punjab Kings की ओर से कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
Junior World Weightlifting Championship: हर्षदा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड
धवन ने खेली शानदार पारी
144 रनों के मामुली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Punjab Kings की टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को मात्र 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम के ओपनर शिखर धवन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 53 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने भानुका राजपक्षे के साथ मिलकर 64 गेंदों में 87 रनों की सझेदारी की।
भानुका ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए। भानुका के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टन ने 10 गेंदों में 30 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। Gujarat Titans की ओर से मोहम्मद शमी और लोकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट चटकाए।