IPL 2022 Orange cap: रेस में जोस बटलर आगे, KL Rahul दूसरे नंबर पर

0
465
IPL 2022 Orange cap Jos Buttler ahead in the race, KL Rahul second latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 Orange cap: IPL 2022 में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे है। दिल्ली को छोड़कर सभी टीमों ने 6 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। इस दौरान रनों ही बौछार देखने को मिली है। बल्लेबाजों के बीच टाप पर बने रहने की जंग चल रही है। आरेंज कैप की रेस में कई धुरंधर शामिल हैं। राजस्थान (Rajasthan Royals) के जोस बटलर का बल्ला हल्ला बोल रहा है तो केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भी किसी से पीछे नहीं हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर लगातार सबको मात देते हुए पहले नंबर पर चल रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने इस सीजन का दूसरा शतक लगाकर अपने रनों की संख्या को 375 कर लिया है। अब उनके खाते में 6 मैचों में 375 रन हो गए हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने जगह बना लिया। उनके खाते में 7 मैचों में 265 रन हो गए हैं। लखनऊ के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में अब 7 मैचों में 250 रन हो गए हैं।

IPL 2022 Orange cap की रेस में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने 51 गेंद पर 85 रन की पारी खेली थी। अब वे 236 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। 5वें नंबर पर हार्दिक पांड्या है जिनके खाते में 5 मैचों में 228 रन हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच में 87 रन की पारी खेली थी।

IPL 2022 Orange cap की रेस में चेन्नई (CSK) के शिवम दुबे छठे नंबर पर हैं उनको खाते में 6 मैचों में 226 रन है। 7वें नंबर पर पंजाब (PBKS) के बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटन का कब्जा है। उनके खाते में 6 मैचों में 224 रन हो गए हैं। 8वें नंबर पर राजस्थान के शिमरोन हेटमायर का कब्जा है। 6 मैचों में उनके खाते में 223 रन हो गए हैं।  9वें और 10वें नंबर पर क्रमश: पृथ्वी शा और क्विवंटन डीकाक हैं। डीकाक ने 7 मैचों में 215 रन जबकि शा के 6 मैचों में 217 रन हो गए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच में 41 रनों की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here