IPL 2022: आइपीएल नीलामी से हटे Mitchell Starc, यह बताई वजह

0
386
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले मेगा आक्शन की तैयारी चल रही है। टूर्नामेंट के नए सीजन में 10 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन की शुरुआत से पहले मौजूदा आठ टीमों को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया था। फरवरी में 12 और 13 तारीख को मेगा आक्शन किया जाना है इसमें 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगेगी। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आखिरी समय में IPL नीलामी से हटने का फैसला लिया था अब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है।

Pro Kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स ने दी पटना को पटखनी

बायो बबल में 22 सप्ताह नहीं रहना चाहते Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने कहा है कि उन्होंने अंतिम समय में IPL नीलामी से बाहर होने का विकल्प चुना क्योंकि वह बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित माहौल) में और 22 सप्ताह नहीं बिताना चाहते थे। वह इतने लंबे समय तक बायो बबल का हिस्सा नहीं होना चाहते थे।

PSL 2022: फखर जमां ने शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अधिक से अधिक खेलना चाहता हूं- मिचैल

स्टार्क ने कहा, ‘मैं नीलामी में शामिल होने से बस एक ‘क्लिक’ दूर था, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से 22 सप्ताह और बायो-बबल में नहीं बिताना चाहता था। ऐसा समय भी आएगा जब मैं IPL में वापस जाना पसंद करूंगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके उतना अधिक खेलना चाहता हूं, यह एक ऐसा निर्णय है जो मैंने कुछ समय के लिए लिया है।’

Pro Kabaddi League : आज 2 मुकाबले, दबंग दिल्‍ली और यू मुंबा के बीच होगी भिड़ंत

मिचैल ने IPL के 27 मैचों में चटकाए 37 विकेट

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस पूर्व खिलाड़ी ने अब तक IPL के केवल दो सत्रों में ही भाग लिया है। उन्होंने इस दौरान 27 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं। स्टार्क के लिए 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी लेकिन आइपीएल सत्र की शुरुआत से कुछ सप्ताह पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here