नई दिल्ली। IPL 2022 डबल हैडर के शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रोमांचक संघर्ष में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से शिकस्त दे दी। गुजरात के 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर्स में आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी के चलते एक बार तो लगने लगा था कि मैच गुजरात की पकड़ से निकल जाएगा लेकिन 20वें ओवर में रसेल के आउट होते ही बाजी पलट गई। आंद्रे रसेल (48) टॉप स्कोरर रहे।
Match 35. Gujarat Titans Won by 8 Run(s) https://t.co/GO9KvGCpqo #KKRvGT #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022
गुजरात की 7 मैचों में ये छठी जीत है। इसके साथ ही टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर भी आ गई है। टीम ने अब तक एक ही मैच हारा है। वहीं, कोलकाता की 8 मैचों में ये 5वीं हार रही। केकेआर ने अब तक केवल 3 ही मैच जीते हैं।
कोलकाता (KKR) की बेहद खराब शुरुआत
157 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए KKR के बल्लेबाजों ने बेहद खराब शुरूआत की। पहले ही ओवर में सैम बिलिंग्स सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। टीम इस झटके से उबरती उससे पहले ही तीसरे ओवर में सुनील नरेन भी महज 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ये दोनों विकेट शमी के खाते में आए। इसके बाद नीतीश राणा से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन राणा सिर्फ 2 रन ही बना सके। उन्हें फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया।। पावर प्ले समाप्त होने तक कोलकाता के खाते में 3 विकेट खोकर सिर्फ 34 रन जुड़े थे। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट यश दयाल के खाते में आया और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार कैच पकड़ा।
Innings break! @gujarat_titans score 156/9 in the first innings courtesy of a captain’s knock from @hardikpandya7 while @Russell12A scalped 4 wickets in the final over for @kkriders 🔥🔥#KKR chase coming up 💪🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/GO9KvGCXfW#TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/sjngdkgw9e
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022
आखिरी ओवर में रसेल ने गुजरात को दहलाया
KKR के गेंदबाजों को आसानी से खेल रही गुजरात की टीम को आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर में दहला दिया। रसेल ने इस ओवर में महज 5 रन देकर 4 विकेट झटके। रसेल का खौफ इस कदर रहा कि गुजरात के बल्लेबाज यह भी भूलते दिखाई दिए कि यह पारी का आखिरी ओवर चल रहा है क्या। और अपने विकेट रसेल को थमाते रहे। रसेल ने ओवर की पहली दो गेंदों पर अभिनव मनोहर (2) और लॉकी फर्ग्यूसन (0) को आउट किया। इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद पर रसेल ने राहुल तेवतिया (17) को आउट किया। राहुल का कैच रिंकू सिंह ने लपका और आखिरी गेंद पर यश दयाल शून्य पर आउट हुए। इस तरह रसेल आईपीएल के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मैच में सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी की हो और 4 विकेट झटके हों। ये रसेल का ही असर था कि आखिरी 5 ओवर में गुजरात ने 7 विकेट खोकर केवल 29 रन बनाए।
IPL 2022: हैदराबाद और बैंगलोर के बीच टक्कर आज, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
गुजरात के लिए हार्दिक का शानदार कमबैक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट टिम साउदी ने लिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और ऋद्धिमान साहा ने पारी को संभालते हुए पावर प्ले तक स्कोर को 47 रन तक पहुंचा दिया। साहा और हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों पर 75 रन जोड़े। साहा 25 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पंड्या ने टीम में शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 36 गेंदों में अपने आईपीएल करियर की 7वीं फिफ्टी लगाई। वह 49 गेंदों में 67 रन की जोरदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
5⃣0⃣-run stand 🤜🤛
A vital partnership between @hardikpandya7 and @DavidMillerSA12 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/GO9KvGCXfW#TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/U7rEOcFfuX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022
मिलर ने लगाया 100वां छक्का
पिछले मैच में यादगार 94 रन की नाबाद पारी खेलने वाले डेविड मिलर ने इस मैच में भी अपना तूफानी अंदाज दिखाया। उन्होंने 20 गेंदों पर 27 रन की बढ़िया पारी खेली। अपनी पारी में पहला छक्का लगाने के साथ ही डेविड मिलर ने आईपीएल में 100 छक्के पूरे किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
KKR: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
GT: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।