IPL 2022: प्लेऑफ में दिल्ली की एंट्री पर संकट, CSK ने 91 रनों से पीटा

0
130
IPL 2022 CSK vs DC Match Preview Delhi's way to qualify is very difficult, Chennai Super Kings beat by 91 runs
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में दूसरे डबल हैडर के 55वें मुकाबले में Chennai Super Kings (CSK) ने Delhi Capitals (DC) को 91 रन से हरा दिया। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। इस हार के कारण पॉइंट्स टेबल में Delhi Capitals 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ में 5वें स्थान पर लुढ़क गई है। वहीं, Chennai Super Kings 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार के साथ में 7वें स्थान पर आ गई है।

कोनवे और गायकवाड की शतकीय साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवन कोनवे ने पहले विकेट के लिए 66 गेंदों पर 110 रन की शतकीय साझेदारी की। ऋतुराज ने 33 गेंदों में 41 रन तथा कोनवे ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 87 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड भी दिया गया।

IPL 2022 : हसरंगा की फिरकी में फंसी हैदराबाद, Royal Challengers Bangalore 67 रनों से जीता

पारी के अंतिम ओवर में कप्तान धोनी का बल्ला जोर से बोला। उन्होंने मात्र 8 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 208 रन तक पहुँचाया। Delhi Capitals की ओर से नॉर्खिया ने 4 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, खलील अहमद ने 2 विकेट तथा मिचेल मार्श ने 1 विकेट चटकाया।

Asian Games टलने का असर..अब नए सिरे से तैयारी करेंगे भारतीय जांबाज

बल्लेबाजी में भी फ्लॉप हुई दिल्ली

गेंदाबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Delhi Capitals की टीम को बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत में ही अपने विकेट गंवाना शुरु कर दिया। ओपनर डेविड वॉर्नर और श्रीकर भरत ने मात्र 36 रन पर अपने विकेट गंवा दिये। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, चेन्नई के गेंदबाजों के सामने उनकी यह कोशिश नाकाम रही।

IPL 2022 SRH vs RCB: उमरान की सुनामी के सामने होगी विराट की चुनौती

पंत ने 11 गेंदों में 21 तथा मिचेल ने 20 गेंदों में सर्वाधिक 25 रन बनाए। टीम में कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ऊपर नहीं बना सका और यही वजह रही कि, पूरी टीम मात्र 117 रन पर ही सिमट गई। CSK की ओर से मोईन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और ब्रवो ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here