- नई दिल्ली। IPL: क्या धोनी IPL 2022 में किसी और टीम के साथ दिखाई देंगे। क्या IPL 2022 में चेन्नई का कप्तान कोई और होगा। इस तरह की तमाम अफवाहों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने विराम लगा दिया है। टीम फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि अगले साल भी आईपीएल में धोनी चेन्नई की जर्सी में ही दिखाई देंगे। इससे पहले खुद धोनी ने यह साफ कर दिया था कि वो अभी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी साफ कर दिया कि है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पहला रिटेंशन कार्ड धोनी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Team India: BCCI ने मांगे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और हेड कोच के आवेदन
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने भी धोनी के खेलने को लेकर पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएसके के एक अधिकारी ने कहा, नीलामी में पहला रिटेंशन कार्ड कप्तान धोनी को रिटेन करने लिए इस्तेमाल किया जाएगा, यह एक फैक्ट है। अधिकारी ने आगे कहा, रिटेन कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे हम नहीं जानते हैं, माही के मामले में यह कुछ खास महत्व नहीं रखता। टीम को माही की जरूरत है और भरोसा रखें वह अगले साल वापस आएंगे।
SAFF Football: भारत आठवीं बार बना चैंपियन, छेत्री ने की मेसी की बराबरी
फाइनल के बाद धोनी ने कही थी यह बात
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ IPL फाइनल जीतने के बाद धोनी ने आगे की योजना पर कहा था, मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह BCCI पर निर्भर करता है मैं कितने दिनों तक खेलूंगा। धोनी ने कहा था कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के जुड़ने के बाद हमें फैसला लेना है कि सीएसके के लिए क्या अच्छा हो सकता है, यह मेरे टॉप तीन या चार के होने बारे में नहीं है, यह सुनिश्चित करने के लिए एक दमदार और मजबूत कोर टीम बनाने के लिए फ्रेंचाइजी को नुकसान न हो।
T20 World Cup 2021: ये है सभी 16 टीमों का फ़ाइनल स्क्वॉड
धोनी की कप्तानी में सीएसके का इतिहास
IPL में धोनी ने अब तक 220 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 39.55 की औसत और 135.83 के स्ट्राइक रेट से 4746 रन बनाए हैं। इसमें 23 अर्धशतक शामिल है। बतौर कप्तान वह CSK के लिए 204 मैच खेल चुके हैं। इसमें से 121 मुकाबलों में टीम को जीत मिली और 82 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा। वे CSK को चार बार चैंपियन बना चुके हैं। टीम ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी जीती।