नई दिल्ली। IPL 2022: आईपीएल 2021 के बाकी बचे सत्र का आयोजन इसी महीने से होने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही अगले साल होने वाली आईपीएल 2022 के लिए आयोजन स्थलों को लेकर रस्सकशी का दौर शुरू हो गया है। आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। बीसीसीआई की कोशिश थी कि आईपीएल 2021 की समाप्ति से पहले ही दो नई टीमों के चयन का काम पूरा कर लिया जाए लेकिन कोरोना के कारण ऐसा हो नहीं सका। हालांकि इन दो टीमों के लिए 6 शहरों ने अपनी दावेदारी को BCCI के सामने पुरजोर तरीके से रखा है।
ICC Player of The Month के लिए जसप्रीत बुमराह सहित ये खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
बीसीसीआई ने दो नई टीमों के चयन के लिए जिन 6 शहरों को केंद्र में रखा है उनमें गुवाहाटी, रांची, कटक, अहमदाबाद, लखनउ और धर्मशाला शामिल हैं। बीसीसीआई का तर्क है कि IPL को सबसे ज्यादा दर्शक हिंदी भाषी क्षेत्र से मिलते हैं। इसीलिए इन क्षेत्रों का चयन किया गया है।
T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस ने दिया इस्तीफा
हालांकि, इन शहरों में से सिर्फ दो ही शहरों की टीम IPL 2022 में खेलती नजर आएंगी। बोर्ड ने अब तक बोली की तारीख की घोषणा नहीं की है। इसमें एक महीने का समय लगेगा। इन टीमों का आधार मूल्य 2000 करोड़ तय किया गया है। आइपीएल 2022 में 10 टीमें खेलेंगी तो जाहिर है कि मुकाबलों की संख्या बढ़ेगी और अगर ऐसा होता है तो फिर निश्चित रूप से आइपीएल लंबे समय तक चलेगा और ये भारत में ही खेला जाएगा।
T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
अभी तक आइपीएल में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें हैं, लेकिन माना ये भी जा रहा है कि IPL 2022 की दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ बेस्ड हो सकती हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि गुजरात की टीम पहले भी आइपीएल का हिस्सा रह चुकी है, जबकि आइपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से भी कम से कम एक टीम के दावेदारी सामने आ सकती है।