नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL 2021) के 14वें सीजन के शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स को मुश्किलों को सामना करना पड़ा रहा है। यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) को गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR)के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स के लिेए राहत की खबर आई है। पिछले सीजन के दिल्ली के स्टार फास्ट बॉलर एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वह क्वॉरैटीन से बाहर आ गए हैं।एनरिच नोर्त्जे अब अगला मैच खेलने के लिए फिट हैं।
सबसे पहले इन क्रिकेटरों को लगेगी Corona vaccine
इसिलए नहीं खेल पाए थे नोर्त्जे पहला और दूसरा मैच
दरअसल साउथ अफ्रीका से भारत आने के बाद एनरिच नोर्त्जे अनिवार्य क्वॉरैंटीन में थे। यही वजह है कि वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन क्वॉरैटीन के दौरान ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और वह दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए। हालांकि उनकी तीसरी RT-PCR रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
IPL 2021: ऑरेज कैप की दौड़ मे चार भारतीय बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स ने दी ट्विटर हैंडल से जानकारी
दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए कहा गया, ‘पेस सुपरस्टार अब क्वॉरैंटीन से बाहर आ चुके हैं। गलत कोविड-19 रिपोर्ट के बाद एनरिच नोर्त्जे की दोबारा जांच हुई और उनकी तीन बार नेगेटिव रिपोर्ट आई और अब वह टीम बबल का हिस्सा हैं। हम उनके एक्शन में आने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।’
BCCI : IPL के बीच शुभमन और सिराज के लिए आई ये अच्छी खबर
ट्रेनिंग शुरू करने के लिए उत्साहित-नोर्त्जे
वहीं एनरिच नोर्त्जे ने भी एक वीडियो साझा कर लिखा, ‘कमरे से बाहर आना और नाश्ते पर सभी को देखना अच्छा है। आज ट्रेनिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।’ गौरतलब हा कि रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक जीत और एक हार मिली है। दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को मुंबई में करीबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हार झेलनी पड़ी थी।