नई दिल्ली। IPL 2021 के दूसरे चरण में आज दो ऱॉयल टीमों के बीच टक्कर होगी। ये रायल टीमें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स है, जो आज दुबई के मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB की टीम की नजरें 14 अंक हासिल करने पर हैं, जबकि संजू सैमसन की टीम की निगाहें 10 अंक हासिल करने पर हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
IPL 2021: मुंबई इंडियंस की जीत ने बदल दिया पॉइंट्स टेबल का गणित
RCB में बदलाव की संभावना कम
IPL 2021 के दूसरे चरण में यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बात करें तो कप्तान विराट कोहली अपने विनिंग काम्बिनेशनल से छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करेंगे। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम कुछ बदलावों के साथ उतरी थी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ कप्तान कोहली कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो फिर RCB उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर होगी।
Women’s Asian Cup Football: ईरान सहित इन पांच टीमों ने किया क्वालीफाई
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाद अहमद, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मुहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
FIFA WORLD CUP: मेसी और डी मारिया अर्जेंटीना की क्वालिफायर टीम में शामिल
RR में होगा बदलाव
IPL 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स को अभी विनिंग काम्बिनेशन मिला नहीं है। कभी चोट के कारण तो कभी प्रदर्शन की वजह से खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर हो रहे हैं। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ भी संजू सैमसन बदलाव कर सकते हैं। क्रिस मौरिस के स्थान पर फिर से स्पिनर तबरेज शम्सी को देखा जा सकता है। हालांकि, इसके अवसर बहुत कम हैं। यदि कार्तिक त्यागी फिट हो जाते हैं तो वे फिर जयदेव उनादकट को बाहर बैठना पड़ सकता है। अगर आरसीबी के खिलाफ रिकार्ड को देखें तो श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है।
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शम्स, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान और जयदेव उनादकट।