IPL 2021: आखिरी ओवर्स में हैदराबाद की वापसी, राजस्थान को 164 रनों पर रोका

0
759
IPL 2021 Rajasthan Royals vs Sunrisers hyderabad RR vs SRH Live Cricket Score Latest Updates
Advertisement

IPL 2021: संजू सैमसन ने खेली शानदार 82 रनों की पारी

दुबई। IPL 2021: कप्तान संजू सैमसन के शानदार 82 रनों की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 36 और आखिरी ओवर्स में महिपाल लोमरोर ने 29 रनों की पारी खेली। जीत के लिए हैदराबाद को 165 रन बनाने होंगे।

RR के लिए पहला विकेट एविन लेविस (6) के रूप में गिरा। उनकी विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में आई। भुवी ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लेविस को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट करा हैदराबाद को बड़ी कामयाबी दिलाई। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी के बाद राजस्थान को लगातार दो झटके लगे। पहले संदीप शर्मा ने 36 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को आउट किया। इसके थोड़ी देर बाद ही राशिद खान ने लिविंगस्टोन को सिर्फ 4 रनों के स्कोर पर आउटकर राजस्थान को तीसरा झटका दिया। लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए संजू सैमसन ने लोमरोर के साथ 84 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

मैच की शुरुआत RR के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के साथ हुई। Rajasthan TRoyals में तीन बदलाव किए हैं। टीम में एविन लेविस, जयदेव उनादकट और क्रिस मॉरिस की वापसी हुई है, जबकि SRH ने चार बदलाव करते हुए प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल और जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है।

SRH की टीम IPL-2021 में प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि इस टीम को अभी 5 मैच और खेलने हैं और यह कई टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है। इसलिए आज खेले जाने वाले मुकाबले में RR को हैदराबाद के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है। राजस्थान के अभी नौ मैचों से 8 अंक हैं।

T20 cricket: उन्मुक्त ने अमेरिका में खेली 132 रनों की तूफानी पारी, टीम को दिलाई जीत

IPL 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान ने अभी 2 मैच खेले हैं। इसमें से उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद को दोनों मैचों में हार मिली है।

राजस्थान के कई विदेशी स्टार IPL 2021 के इस फेज में नहीं खेल रहे हैं। इनमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं। हालांकि, कार्तिक त्यागी और महिपाल लोमरोर जैसे देसी युवा सितारों ने उनकी कमी नहीं खलने दी है। कप्तान संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर लय में वापसी कर चुके हैं। संजू को मिडिल ऑर्डर में अन्य बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिले तो राजस्थान की टीम काफी खतरनाक हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here