IPL 2021: पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने दिल्ली को दी 4 विकेट से मात, फाइनल में पहुंची

0
704
IPL 2021 Qualifier 1 DC vs CSK Live Playoffs Delhi capitals vs Chennai Super Kings Latest Cricket Updates
Advertisement

दुबई। IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंतिम ओवर में CSK को 13 रनों की जरूरत थी और गेंद टॉम करन के हाथों में थी। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने लगातार तीन चौके लगाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने का काम किया। चेन्नई 9वीं बार IPL फाइनल में पहुंची।

अंतिम ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी और पहली ही गेंद पर टॉम करन ने मोइन अली (16) को दिल्ली को छठी सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद धोनी ने लगातार दो चौके लगाकर चेन्नई को मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। करन की अगली गेंद वाइड रही और उसके बाद धोनी ने फिर ने चौका लगाते हुए CSK की जीत पर मुहर लगा दी।

ओपनर पृथ्वी शॉ की 60 और कप्तान ऋषभ पंत की 51* रनों की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2021 के पहले क्वालिफायर में 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंत ने आईपीएल में अपनी 15वीं अर्द्धशतकीय पारी खेली।

दिल्ली को पृथ्वी और शिखर धवन ने तेज शुरूआत दी। लेकिन 36 रनों के स्कोर पर धवन 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए। इसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अययर सिर्फ 1 रन और अक्षर पटेल 10 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय दिल्ली का स्कोर 80 रनों पर 4 विकेट हो चुका था। और यहीं से पंत ने हेटमायर के साथ 83 रनों की शानदार साझेदारी कर दिल्ली को संकट से उबारा। हेटमायर 37 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने।

पहले खेलते हुए दिल्ली की बढ़िया शुरुआत देखने को मिली। तीन ओवर में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन में 32 रन जोड़े। यह जोड़ी रफ्तार पकड़ रही थी, तभी जोश हेजलवुड ने धवन (7) को आउट कर CSK को पहली सफलता दिलाई। हेजलवुड ने अपने अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर (1) को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका पहुंचाया।

दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ ने दीपक चाहर के खिलाफ चार चौके लगाए। पहले विकेट के लिए शॉ और धवन ने 36 रन छोड़े। पावरप्ले तक DC का स्कोर 51/2 था। जब पृथ्वी शॉ 42 पर बैटिंग कर रहे थे, तब धोनी ने उनका कैच ड्रॉप किया था। उसके बाद शॉ ने 27 गेंदों पर IPL में अपनी 10वीं फिफ्टी पूरी की।

T20 World Cup में पहली बार लागू होगा ये नियम, ICC ने दी सहमति

सुरेश रैना को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। टूर्नामेंट में अभी तक उनका प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक देखने को मिला है। चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार लय में हैं, लेकिन रैना को संघर्ष करते देखा जा सकता हैं। CSK ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दिल्ली ने रिपल पटेल की जगह टॉम करन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। बता दें कि टी-20 में 150 टॉस जीतने वाले धोनी दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

T20 International Cricket: इस खिलाड़ी ने तोड़ा विराट कोहली का अनूठा रिकॉर्ड

हारने वाली टीम नहीं होगी बाहर

IPL 2021 के पहले क्वालीफ़ायर मैच में  जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में एंट्री लेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। उस टीम को दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता से खेलना होगा।

IPL 2021: दोनों टीमें

DC– पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), टॉम करन, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिक नोर्त्या

CSK– ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here