नई दिल्ली। पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम आज IPL 2021के अपने दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है। केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम इस समय अंकतालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम छठे स्थान पर है। ऐसे में जीत की लय पकड़ने के लिए राजस्थान और पंजाब की टीमें अपनी-अपनी इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
9⃣1⃣ Runs
5⃣0⃣ Balls
7⃣ Fours
5⃣ Sixes @klrahul11 led from the front when #PBKS took on #RR in the first leg of the #VIVOIPL 👏 👏As we gear up for their clash tonight, let’s revisit that special knock from the @PunjabKingsIPL‘s captain 🎥 👇 #PBKSvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ECB को मिला ईमेल
क्रिस गेल और एडन मार्क्रम में से किसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह
IPL 2021 के दूसरे चरण के इस मैच में पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग तय है। सिर्फ एक खिलाड़ी को लेकर मशक्त करने होगी कि क्रिस गेल को मौका दिया जाए या फिर फार्म में चल रहे एडन मार्क्रम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। हालांकि, पंजाब को IPL 2021 के दूसरे भाग से अपना नाम वापस लेने वाले डेविड मलान, झाय रिचर्डसन और रिले मेरडिथ की कमी नहीं खलने वाली, क्योंकि टीम को अच्छी रिप्लेसमेंट मिल गए हैं। ऐसे में विदेशी खिलाड़ी के रूप में निकोलस पूरन, आदिल रशीद, नैथन एलिस के अलावा मार्क्रम और गेल में से कोई एक खिलाड़ी खेलता दिखाई देगा।
IPL 2021: राजस्थान और पंजाब में टक्कर आज, दोनों के पास MI से बराबरी करने का अवसर
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल/एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, आदिल रशीद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नैथन एलिस और मुहम्मद शमी।
Sanju vs KL. 👨✈️
Key stats. 🔢
Overseas combination. ✈️More on tonight’s game. 👇🏻#HallaBol | #RoyalsFamily | #PBKSvRR | @IamSanjuSamson
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 21, 2021
National Boxing Championship : शिव थापा बने चैंपियन, कटाया वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट
ओपनर के तौर पर एविन लुइस को मिलेगा मौका
उधर, राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम के पास दूसरे चरण में जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ओपनर के तौर पर एविन लुइस को मौका देगी, जबकि आलराउंडर के तौर लियाम लिविंगस्टोन और गेंदबाजों के तौर क्रिस मौरिस और तबरेज शम्सी को मैदान पर उतारने के लिए तैयार है, क्योंकि ये खिलाड़ी इस समय फार्म में हैं।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी और तबरेज शम्सी।