IPL 2021: अब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत नहीं ये खिलाडी करेगा, जानिए वजह

0
512
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से उनको प्रतिस्पर्धी एक्शन में लौटने के लिए अनुमति मिल गई है। NCA से मिली इजाजत के बाद अब वे 19 सितंबर से UAE में फिर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में दिखाई देंगे। श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स टीम में फिर से शामिल होंगे और IPL 2021 के बाकी बचे सत्र में टीम की कप्तानी करेंगे।

सिनसिनाटी ओपन से Serena Williams और Sofia Kenin भी हटी

IPL 2021 के प्रथम सत्र से पहले चोटिल हो गए थे श्रेयस

दिल्ली कैपिटल्स टीम को श्रेयस अय्यर ने पहली बार IPL 2020 के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन 2021 के सत्र से पहले उनको चोट लग गई थी और ऐसे में ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, मई 2021 की शुरुआत में कोरोना के केस आइपीएल के बायो-बबल में आ गए थे। जिसकी वजह से टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और अब बाकी के मैच 19 सितंबर से यूएई के अबू धाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम से अलग हो सकते हैं Ravi Shastri

श्रेयस ने साबित की फिटनेस

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने अभी तक 22 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे 23 मार्च को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया था और उनको यूनाइटेड किंगडम में एक सर्जरी करानी पड़ी थी, जिससे वे अब उबर चुके हैं। यहां तक कि NCA में उन्होंने अपनी फिटनेस को भी साबित कर दिया है और वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए मैच फिट साबित कर दिए गए हैं।

India vs England : दूसरा टेस्ट कल से, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

खेलने को तैयार श्रेयस  

BCCI के एक अधिकारी अनुसार, ” NCA ने श्रेयस अय्यर को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। वह एक सप्ताह तक बेंगलुरु में NCA में रहे और कुछ दिन पहले उनका फाइनल असेसमेंट हुआ है। सभी मेडिकल और फिजिकल मापदंडों के आधार पर अब वह मैच खेलने के लिए तैयार हैं। यह दो महीने के समय में भारत के टी 20 विश्व कप अभियान के साथ बेहतर समय पर नहीं हो सकता था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here