IPL 2021: माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, लेकिन अभी रहेंगे क्वारैंटाइन

0
631
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बैटिंग कोच माइकल हसी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। फिलहाल वह चेन्नई के एक होटल में क्वारैंटाइन में हैं। टीम के CEO काशी विश्वनाथन ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआइ को इसकी जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक एक और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हसी मालदीव में साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ सकते हैं।

Cricket : WTC फाइनल और इंग्लैंड दौर के लिेए इन खिलाड़ियों में मिली टीम इंडिया में जगह

कोरोना की वजह से स्थगित हुआ IPL2021

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद IPL2021 को जब स्थगित किया गया तो पॉजिटिव पाए सपोर्ट स्टाफ में हसी के अलावा गेंदबाजी कोच एल बालाजी भी शामिल थे। बायो बबल में कुछ खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गत मंगलवार को लीग को स्थगित किया गया था।

IPL 2021: रवानगी से पहले Tim Seifert कोरोना संक्रमित, नहीं जा पाएंगे न्यूजीलैंड

यात्रा पाबंदी हटने के बाद स्वदेश लौटेंगे खिलाड़ी 

काशी विश्वनाथन ने कहा कि गुरुवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली से चेन्नई रवाना होने से पहले हसी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। वह फिलहाल ठीक हैं। अन्य विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ रवाना हो गए हैं। हेड कोट स्टीफेन फ्लेमिंग आज स्वदेश रवाना होंगे। हसी और बालाजी दोनों को एक साथ चेन्नई लाया गया। आइपीएल में शामिल 40 सदस्यीय दल गुरुवार को मालदीव रवाना हो गया। 15 मई तक यात्रा पाबंदिया खत्म होने तक मालदीव में इंतजार करेगा। इसके बाद स्वदेश रवाना होगा। 40 सदस्यीय दल में खिलाड़ी, कोच और कमेंटेटर शामिल हैं।

IPL 2021: रवानगी से पहले Tim Seifert कोरोना संक्रमित, नहीं जा पाएंगे न्यूजीलैंड

IPL फ्रेंचाइजी का जताया आभार 

माइकल हसी ने कहा कि वह अपनी अच्छी देखभाल के लिए IPL फ्रेंचाइजी के आभारी हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी तरह से आराम कर रहा हूं और मैं मजबूत महसूस कर रहा हूं। CSK ने जो मेरे लिए पहले किया है और अभी कर रहा है मैं उसके लिए अभारी हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here