दुबई। IPL 2021: गत विजेता और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में भिड़ेगी। शारजाह में होने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। शनिवार को होने वाले डबल हेडर के दिन के मुकाबले में दिल्ली की टीम जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। जबकि मुंबई की जीत उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। एक और हार मुंबई का सफर IPL 2021 में समाप्त भी कर सकती है।
A look at the Points Table after Match 45 of #VIVOIPL.
Which two teams do you reckon will join #CSK and #DelhiCapitals out there? pic.twitter.com/AuxGtgMXtk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
8 जीत के बाद प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया था। दिल्ली अब 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और पिछली उपविजेता टीम की कोशिश शीर्ष दो में रहने की होगी ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकें।
Asian TT Championship: भारतीय पुरुष टीम को कांस्य, महिलाएं 5वें स्थान पर
मुंबई को हर हाल में चाहिए जीत
दूसरी ओर मुंबई ने IPL 2021 के यूएई चरण में लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पहली जीत दर्ज की। रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया। सूर्यकुमार यादव चार मैचों में 0 , 8 , 5 और 3 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटोन डिकॉक अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाये जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना।
ISSF Junior World Championship: गनीमत सेखों का कमाल, जीता सिल्वर मैडल
शारजाह की पिच पिछले साल की तुलना में इस बार बल्लेबाजी के लिए बेहद कठिन है। छोटा मैदान होने के बावजूद यहां की पिच पर बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यहां एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
आमने-सामने
बात करें दोनों टीमों के बीच आमने-सामने के रिकॉर्ड की तो यहां मुंबई का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें अभी तक 29 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें मुंबई ने 16 तो दिल्ली ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पिछले सात मुकाबलों में भी मुंबई की टीम ने पांच बार बाजी मारी है।
INDW vs AUSW: दूसरे दिन भी बारिश ने डाला खलल, खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 276/5
मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट।
Hockey : भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी इस खिलाड़ी ने भी लिया संन्यास
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्किया, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।