नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कड़ी टक्कर होगी। IPL 2021 के तहत होने वाले इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस अपनी बल्लेबाजी में सुधार के साथ मैदान में उतरेगी क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम खराब बल्लेबाजी के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हार गई थी। इस मैच में कप्तान के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी नहीं चल पाया था। वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी जीत के इरादे से मैच खेलेगी।
IPL 2021 Points Table : IPL के 13वें सीजन की कमजोर टीम इस बार पहुंची शीर्ष पर
दिल्ली के खिलाफ गेंजबाजी भी अच्छी नहीं रही
गौरतलब है कि मुंबई के गेंदबाज भी दिल्ली के खिलाफ नहीं चल पाए थे, ऐसे में अब वे बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं जिससे कि उनका काम आसान हो जाए। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ अच्छी लय में दिखे। लेकिन सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने खास भूमिका नहीं निभाई, जिसके चलते मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड और पांड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
IPL 2021: KKR के कप्तान पर ठोका 12 लाख का जुर्माना
PBKS के बल्लेबाजी मजबूत लेकिन अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं
IPL 2021 का अभी शुरुआती दौर चल रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस चाहेगा कि उसके खिलाड़ी PBKS के खिलाफ फॉर्म हासिल करें। पंजाब ने जीत से आइपीएल के इस सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद से उसकी टीम संघर्ष करती नजर आ रही हैं। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 120 रन ही बना पाई। पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है।
IPL 2021: RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
जीत हासिल करना चाहेगी टीम
PBKS के गेंदबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल का बल्ला कुंद पड़ रखा है जबकि निकोलस पूरन भी नहीं चल पा रहे हैं। लगातार तीन हार से पंजाब का मनोबल निश्चित तौर पर गिरा होगा। अब टीम इस निराशा से उभरना चाहेगी। राहुल ने अब तक चार मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिल रही है। दीपक हुड्डा ने अपनी आलराउंडर क्षमता दिखाई है, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है। पंजाब अब मुरूगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है।
ये हैं मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्कोन जेनसन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, यशवीर सिंह।
पंजाब किंग्स की टीम
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नल्कंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।