नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियरलीग (IPL2021) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर युजवेंद्र चहल शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। IPL 2021 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह बनाई है। बेंगलुुरु की इस जीत में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका रही, चहल ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आरसीबी के पिछले मुकाबलों में भी चहल ने शानदार गेंदबाजी की थी।
उन्मुक्त चंद की टीम SVS ने जीता MCL का खिताब
IPL 2021 में अब तक 14 विकेट चटका चुके हैं चहल
बता दें कि चहल ने भारत में आयोजित IPL 2021 के पहले चरण के 7 मैचों में 47.50 की औसत महज 4 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे चरण में वह अब तक 5 मैचों में 10.70 की औसत से 10 विकेट चटका चुके हैं।
गार्बिन मुगुरुजा ने Chicago Fall Tennis Classic के खिताब पर किया कब्जा
चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि चहल को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन उन्होंने यूएई लीग में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दे दिया है। ऐसे में टी20 विश्व कप में चहल यूएई की इन पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते थे।
IPL 2021: Umran Malik ने डेब्यू मैच में ही बनाया ये रिकॉर्ड
राहुल चाहर ने IPL में किया निराश
चयनकर्ताओं ने टी20 विश्वकप के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के लेग स्पिनर राहुल चाहर को युजवेंद्र चहल से ज्यादा तरजीह दी थी, जो काफी चौंकाने वाला फैसला था। राहुल चाहर अबतक यूएई चरण में असफल रहे है। मुंबई इंडियंस के पिछले मुकाबले में तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल पाई थी। राहुल चाहर ने यूएई लेग में अब तक चार मुकाबलों में 116 रन देकर महज 2 विकेट ले पाए हैं। ऐसे में उनके टी20 विश्व कप में चयन को लेकर भी बहस शुरू हो चुकी है।
अब तक 49 टी20 मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं चहल
चहल भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने अब तक 49 टी20 मैचों में 63 विकेट लिए हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल है। इस सूची में दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 50 मैच खेलकर 59 विकेट चटकाए हैं। टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में जगह पाने वाले रविचंद्रन अश्विन 52 विकेट लेकर तीसरे स्थार पर हैं।
UAE में पहले स्थान पर हैं चहल
चहल यूएई की जमीं पर IPL में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लेग स्पिनर ने यूएई में अब तक 25 IPL मैचों में 16.13 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम भी 21 मैचों में 15.34 की औसत से इतने ही विकेट दर्ज हैं।