नई दिल्ली। IPL 2021 Final: IPL 2021 का चैंपियन कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा। शाम साढ़े 7 बजे दुबई क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें IPL 2021 Final में आमने सामने होंगी।
It’s Finale Day! Time to shower Whistles and 💛! Are we ready Super fans? 🥳#CSKvKKR #IPL2021Final #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/wYn865035A
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 15, 2021
Chennai Super Kings (CSK) की टीम लीग राउंड में 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही थी। प्लेऑफ के दौरान क्वालीफायर-1 में चेन्नई ने दिल्ली (Delhi Capitals) को हराकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, कोलकाता की टीम लीग राउंड में 14 में से सात मैच जीतकर चौथे स्थान पर रही थी। प्लेऑफ के दौरान इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हए एलिमिनेटर में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया, फिर क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में IPL 2021 Final में KKR टीम का मनोबर काफी ऊंचा होगा।
𝐖𝐇𝐀𝐓𝐄𝐕𝐄𝐑 𝐈𝐓 𝐓𝐀𝐊𝐄𝐒. #KKR #CSKvKKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 pic.twitter.com/D6fS22nu2H
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 15, 2021
आंकड़ों में Chennai Super Kings मजबूत
आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले हुए हैं। इसमें CSK ने 17 और KKR ने नौ मैच जीते हैं। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। यूएई में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से एक KKR और दो CSK ने जीता है। दोनों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से चार CSK ने और एक कोलकाता ने जीता है। इस सीजन दोनों के बीच हुए दो मैचों को CSK ने जीते हैं। चेन्नई और कोलकाता की टीम नौ साल बाद आईपीएल फाइनल में आमने-सामने होंगी। 2012 के फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई को हराया था। Chennai Super Kings की टीम IPL 2021 Final में इसका बदला लेने उतरेगी।
2022 में शादी के बंधन में बंधेंगे Maxwell- Vini
वहीं, KKR की टीम सिर्फ दो बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार खिताब अपने नाम किया। 2012 के अलावा 2014 में कोलकाता ने पंजाब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में CSK के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि फाइनल में केकेआर का जीत प्रतिशत 100 फीसदी है। वहीं, बात करें धोनी की कप्तानी वाली Chennai की तो टीम 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीती है। उसे पांच बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने, 2012 में कोलकाता ने, 2013, 2015 और 2019 में मुंबई इंडियंस ने हराया था।
जानिए, IPL 2021 के Final के पहुंची CSK और KKR टीम का IPL चैंपियन रिकॉर्ड
चेन्नई के बल्लेबाज जबर्दस्त फार्म में
CSK के लिए सबसे बड़ी ताकत उसके बल्लेबाज हैं। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लीग में अभी तक 603 रन बनाए हैं और IPL 2021 Final में 24 रन बनाते ही वे ऑरेंज कैप के हकदार हो जाएंगे।
How terrific an opener has @Ruutu1331 been for @ChennaiIPL 🔥 🔥
As we build up to #VIVOIPL #Final, let’s relive his majestic maiden IPL ton 🔝
Watch 📽️ ⬇️
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2021
जबकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस भी 15 मैच में 547 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। लोअर ऑर्डर में धोनी, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा आक्रामक गेंदबाजी कर सकते हैं। कोलकाता के मजबूत बॉलिंग लाइन अप के सामने भी कप्तान धोनी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।
ब्रावो और दीपक की गेंदबाजी विरोधियों पर भारी
सीएसके के गेंदबाज भी अभी तक अच्छी लय में रहे हैं। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर शानदार फॉर्म में हैं और 15 मैच में 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर ने अब तक उनका अच्छा साथ दिया है। रवींद्र जडेजा और मोईन अली स्पिन डिपार्टमेंट संभालते दिखेंगे।
कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर का जादुई प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने दूसरे फेज में खेले गए नौ में से सात मैच जीते हैं। पिछले लगातार चार मैच जीतने के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी है। इसका पूरा श्रेय युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को जाता है। उन्होंने नौ मैच में 40 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल है।
The young @KKRiders opener @ivenkyiyer2512 has set the stage on fire 🔥 since his #VIVOIPL debut this season. 👍 👍
As we get ready for the #Final, let’s revisit his first IPL half-century 🎥 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2021
शुभमन गिल भी अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन 16 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 427 रन बनाए हैं। पिछले दो मैच में शुभमन और वेंकटेश की शानदार ओपनिंग साझेदारी ने ही कोलकाता को जीत दिलाई है। राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोलकाता के लिए चिंता का विषय कप्तान इयोन मोर्गन का फॉर्म है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 129 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में मावी, शाकिब, लॉकी अच्छी लय में
गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती, स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन और शिवम मावी ने अच्छी गेंदबाजी की और सामने वाली टीम को परेशान किया है। पिछले दोनों मैच में इस गेंदबाजी लाइन अप ने दिल्ली और बैंगलोर की मजबूत बैटिंग लाइन अप को खूब परेशान किया है। ऐसे में IPL 2021 Final में चेन्नई के बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।