अबुधाबी। IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार नाबाद शतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 189 रनों का स्कोर खड़ा दिया। राजस्थान को अब जीत के लिए 190 रन बनाने होंगे। IPL 2021 के इस दूसरे चरण में यह पहला शतक है, जो ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से आया। ऋतुराज ने पारी की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। रविंद्र जडेजा 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
TO(n)P Class = Rutu 😎#RRvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/xjFxVeH5kz
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 2, 2021
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने 47 रन जोड़े। राहुल तेवतिया ने डु प्लेसिस (25) को आउट कर RR को पहली सफलता दिलाई। तेवतिया यहीं नहीं रूके और अगले ही ओवर में सुरेश रैना (3) को पवेलियन भेज CSK को दूसरा झटका पहुंचाया। चेन्नई की तीसरी विकेट मोइन अली (21) के रूप में गिरी।
🚨 Toss News from Abu Dhabi 🚨@rajasthanroyals have elected to bowl against @ChennaiIPL. #VIVOIPL #RRvCSK
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/ZT4lpUWXkI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
इस मैच के साथ ही चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह मैच धोनी का आईपीएल में बतौर कप्तान 200वां मैच है। कोई दूसरा खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका है। चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुका है।
IPL 2021: अश्विन के छक्के से जीती दिल्ली, मुंबई को हरा प्ले ऑफ में पहुंची
दरअसल, IPL 2021 की पॉइंट टेबल में अभी राजस्थान 11 मैचों में 8 अंक लेकर 7वें और मुंबई 11 मैचों में 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। अगर आज राजस्थान बेहतर रन औसत के साथ जीत जाता है और मुंबई दिल्ली से हार जाती है तो फिर राजस्थान के भी 10 अंक हो जाएंगे और उसके पास रन औसत बेहतर होने पर मुंबई से आगे निकलने का मौका होगा। राजस्थान के साथ समस्या यह है कि उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने हैं और वो भी बड़े अंतर के साथ। अन्यथा खराब रन औसत उसे प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी।
San Diego Open : आंद्रेई रूबलेव की सेमीफाइनल में कैमरन नोरी से आज होगी टक्कर
राजस्थान रायल्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नाकआउट में प्रवेश की उसकी बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर, रायल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे दिल्ली ने 33 रन से, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी ने सात सात विकेट से हराया।
चेन्नई के बल्लेबाजों ने IPL 2021 के इस सत्र में काफी प्रभावित किया है। फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त तालमेल का प्रदर्शन किया, जबकि मध्यक्रम में मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा और खुद धौनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक 40, 38, नाबाद 88 और 45 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है, जबकि स्पिन की कमान जडेजा और ब्रावो के हाथ में है।
A look at the Playing XIs 🔽#VIVOIPL #RRvCSK
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/nQHBxs1iPJ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
दोनों टीमें
RR- एविन लेविस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
CSK– ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेज़लवुड