IPL 2021: KKR और DC में टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन 

0
505
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज दोपहर को शारजाह में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उसके पास IPL 2021 के प्लेआफ में पहुंचने का मौका है। यदि दिल्ली की टीम KKR को शिकस्त देती है तो फिर प्लेआफ में पहुंच जाएगी, लेकिन कोलकाता के खिलाफ रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

Sudirman Cup 2021: चीन से हारकर क्वार्टरफाइनल से बाहर हुई भारतीय टीम 

… तो शाकिब अल हसन को मिल सकता है मौका

IPL 2021 के इस 41वें मुकाबले में KKR की टीम कम से कम एक बदलाव तक सकती है, क्योंकि आंद्रे रसेल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चोट से कराहते हुए देखा गया था। वे अपनी हैमस्ट्रिंग से परेशान नजर आ रहे थे। यदि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो केकेआर बांग्लादेशी दिग्गज शाकिब अल हसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। इसके अलावा कोलकाता की टीम में शायद ही कोई बदलाव होगा, क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

IPL 2021: राजस्थान हारा लेकिन टॉप पर पहुंचे Sanju Samson

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लाकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

इस मामले में विराट कोहली और धोनी से भी आगे हैं Mithali Raj

स्मिथ और सैम खेल सकते हैं

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ और सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है, जो लंबे समय से बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शा और शिमरोन हेटमायर के स्थान पर सैम बिलिंग्स और स्टीव स्मिथ को मौका दे सकती है। इसके अलावा टीम में शायद ही कोई बदलाव हो।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नोर्खिया और आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here