RCB-हैदराबाद खेलेंगी IPL 2020 का पहला मुकाबला
दुबई। IPL के लगभग हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम कागजों पर बेहद मजबूत नजर आती है लेकिन टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। उसके प्रशंसकों को हर बार उम्मीद होती है कि उनकी टीम आखिरी पड़ाव पार कर लेगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बहुत हल्ला नहीं होता लेकिन वह 2016 में चैंपियन बनी थी और 2018 में रनर्स-अप रही थी।
RCB की टीम में विराट कोहली, एबी डि विलियर्स और आरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। वहीं हैदराबाद के पास भी डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और राशिद खान जैसे बड़े खिलाड़ी हैं।
RCB की टीम के लिए विराट कोहली और एबी डि विलियर्स को ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करना होगा। हालांकि दोनों को लेग स्पिन गेंदबाजी के सामने कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स के पास राशिद खान जैसा गेंदबाज है जिसे इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर कहा जाता है। इनके बीच की जंग काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।
🔶 Most IPL 💯s
🔶 Most sixes in the tournamentWishing Mr. Uber Cool – The Universe Boss – @henrygayle a very happy birthday. 👏 🎂#Dream11IPL | @lionsdenkxip pic.twitter.com/bIFBWWuN2d
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
Sunrisers Hyderabad
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा
Royal Challengers Bangalore
आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), मोईन अली, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल