Sunrisers Hyderabad के खिलाफ धीमी ओवरगति का मामला
Delhi Capitals ने तोड़ा आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट
यूएई। IPL 2020 के लिए बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों के तहत Delhi Capitals के कप्तान श्रेयस अय्यर को पर धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में यह दिल्ली की पहली हार थी।
A tough result in Abu Dhabi but we witnessed moments of magic in #DCvSRH.
📰 Read our match report 👉 https://t.co/5FhlyNxn8z#YehHaiNayiDilli #Dream11IPL pic.twitter.com/seC5E2jy5T
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 30, 2020
Sunrisers Hyderabad के 163 रनों के लक्ष्य के सामने दिल्ली पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। उसके बल्लेबाज इस मुकाबले में लय में नहीं दिखे। हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के सामने Delhi Capitals के बल्लेबाज पस्त हो गए और टीम इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने से चुक गई। इसी मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर पर नियम तोडऩे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। यह उनकी टीम न्यूनतम ओवर-रेट से संबधित पहली गलती है।
- IPL 2020: ये हैं वो 11 खिलाड़ी, जिन्होंने खेली सभी 13 IPL
- IPL 2020: आज KKR के सामने Rajasthan Royals को रोकने की चुनौती
पहला जुर्माना कोहली पर लगा था
जारी बयान में कहा गया है कि Delhi Capitals के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 29 सितंबर 2020 को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है। IPL-13 में धीमी ओवर गति का यह दूसरा मामला है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।