Rajasthan Royals और Kolkata Knight Riders का मुकाबला आज
दोनों टीमों को गेंदबाजी में दिखाना होगा कमाल, एक और हाई स्कोरिंग मैच की आस
नई दिल्ली। IPL 2020 में आज Kolkata Knight Riders का मुकाबला Rajasthan Royals से होगा। दोनों टीमें अपने जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेंगी। जहां राजस्थान ने पंजाब सुपर किंग्स के खिलाफ 223 रन का लक्ष्य हासिल कर आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। तो वहीं, कोलकाता भी पिछले मैच में हैदराबाद को हराने में कामयाब हुई थी।
हालांकि KKR को अगर अपना अभियान पटरी पर बनाये रखना है तो उसे बेहतरीन फार्म में चल रहे Rajasthan Royals के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। रॉयल्स को शुरू से छुपा रुस्तम माना जा रहा था और उसने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपना यह लक्षण जगजाहिर कर दिया। पिछले मैच में उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन के रिकार्ड लक्ष्य को हासिल किया। रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं और उसने बड़ी आसानी से 200 रन की संख्या को पार किया है।
On a hat-trick! ⚔️#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvKKR pic.twitter.com/cq03ZUlcuN
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 30, 2020
आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें बराबर नजर आती हैं। दोनों के बीच IPL में अब तक 20 मैच हुए हैं। इनमें से राजस्थान और KKR दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। वहीं, पिछले 5 मैच की बात करें तो केकेआर ने चार में और राजस्थान ने 1 में जीत हासिल की है।
- #SRHvsDC: राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार के सामने दिल्ली का सरेंडर
- #SRHvsDC: जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद ने IPL डेब्यू में दिखाए तेवर
राजस्थान के बल्लेबाज फॉर्म में
टीम Rajasthan Royals की बात करें तो राजस्थान के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। टीम ने दो बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, पिछले मैच में राहुल तेवतिया ने भी शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, राजस्थान के गेंदबाज अभी कुछ खास नहीं कर पाए। आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया और टॉम करन काफी महंगे साबित हुए।
Making record-breaking chases look easy since 2008. 😤#RRvKXIP | #HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/2ONx36Etjz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 28, 2020
वहीं मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में KKR को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दूसरे मैच में KKR ने शानदार वापसी करते हुए हैदराबाद को मात दी। शुभमन गिल, इयॉन मॉर्गन और नीतीश राणा शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, नारायण भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, वे बल्ले से अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए।
संजू को रोकना कोलकाता के लिए चुनौती
Rajasthan Royals के बल्लेबाज इस समय जर्बदस्त फार्म में खेल रहे है। बीते मैच में रॉयल्स के तेवतिया ने एक समय 19 गेंदों पर आठ और फिर 23 गेंदों पर 17 रन बनाये थे लेकिन अचानक ही उनके अंदर का आक्रामक बल्लेबाज जाग उठा और उन्होंने तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का नक्शा बदल दिया। लेकिन रॉयल्स की पहली दो जीत के नायक केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन रहे। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जमाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 214.86 है। इससे उन्होंने भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के स्थान के लिये फिर से अपना दावा पेश कर दिया है।
Going through the paces ahead of our Royal clash! 👊🏼 #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL @Eoin16 @TBanton18 pic.twitter.com/pomnOLiq4M
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 29, 2020
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतती है मैच
दुबई के इस स्टेडियम में अब तक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी पांचों मैच जीते हैं। हालांकि यह स्थान दोनों टीमों के लिये नया है क्योंकि वे इस सत्र में यहां अपना पहला मैच खेलेंगी। केकेआर को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद की गलतियों का फायदा उठाकर अच्छी वापसी की। प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाबाद अर्धशतक और मोर्गन की तूफानी पारी से केकेआर ने दो ओवर शेष रहते ही 145 रन के लक्ष्य को हासिल कर दिया था। लेकिन रॉयल्स की बल्लेबाजी को देखते हुए कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा सत्र के दोनों सुपर ओवर दुबई में खेले गये हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Kolkata Knight Riders: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Rajasthan Royals: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।