Virat Kohli के पास 2016 के फाइनल में मिली हार चुकाने का मौका
नई दिल्ली। IPL 2020 का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज दुबई में होगा। इस मैच में आरसीबी हैदराबाद से 2016 के फाइनल में मिली हार का बदला चुकाने की कोशिश करेगी।
अगर IPL के पिछले सीजन की बात करें तो RCBवें पायदान पर थी, जबक हैदराबाद एलिमिनेटर तक पहुंची थी। आरसीबी अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। जबकि हैदराबाद 2009 और 2016 में यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। 2009 में यह टीम डेक्कन चार्जर्स के नाम से खेली थी। बाद में 2013 में इसे सन टीवी नेटवर्क ने खरीदा और इसका नाम सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया।
Over the years #RCBvSRH has given us some unforgettable memories.
Tomorrow let’s make some new ones! 👊🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/hvJrkRtUFk
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 20, 2020
कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
वहीं, आरसीबी ने 2016 के अलावा 2011 में डेनियल विटोरी और 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल खेला था। हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही विराट IPL में एक टीम को 50़ मैच जिताने वाले चैथे कप्तान बन जाएंगे।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को इतने मैच जिताए हैं। धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने सीएसके को 100 मैच जिताए हैं।
Manam eduruchustunna time rane vachindi 💪🏻@jbairstow21 #SRHvRCB #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/segU5shkfx
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, RCB में कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 114 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
स्पिनर्स की अहम भूमिका रहेगी
हैदराबाद के पास दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज और लेग स्पिनर राशिद खान हैं। नंबर-1 ऑलराउंडर और ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर नदीम भी हैं। वहीं, RCB में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी हैं।
मौसम का मिजाज
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 62 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.45 फीसदी रहा है।
Who will it be, #OrangeArmy? 🤔#KeepRising #Dream11IPL #IPL2020 pic.twitter.com/1BOhKYQKYZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 20, 2020
मैदान का रिकार्ड
- इस मैदान पर खेले गए कुल टी-20- 62
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 35
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 122
आमने-सामने
दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं। इसमें हैदराबाद ने 8 जबकि बेंगलुरु ने 6 मैच जीते हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच हुए 4 मैच में 2-2 की बराबरी रही है।
- IPL 2020: सुपर ओवर में दिल्ली ने KXIP को दी रोमांचक मुकाबले में मात
- नडाल Italian Open से बाहर, Djokovic सेमीफाइनल में
- IPL 2020: स्टोयनिस की ताबड़तोड़ फिफ्टी, DC ने दिया KXIP को 158 रन का टारगेट
हैदराबाद के इक्के
हैदराबाद के पास वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग और मनीष पांडे जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा खलील अहमद और युवा विराट सिंह भी हैं।
RCB के दिग्गज
RCB में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।