SRH के मनीष पांडे ने IPL में पूरे किए 3 हजार रन
नई दिल्ली। IPL-13 का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। SRH ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 159 रन का टारगेट दिया। मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। उन्होंने IPL में अपने 3000 रन भी पूरे किए। डेविड वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हुए।
केन विलियम्सन और प्रियम गर्ग ने आखिरी 2 ओवरों में 35 रन बनाए। प्रियम 8 बॉल पर 15 रन बनाकर रन आउट हुए। केन विलियम्सन 12 बॉल पर 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। राजस्थान के जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट मिला
Milestone 🔓@im_manishpandey brings up 3000 runs in the IPL 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/q9ns8ilc3a
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई। राजस्थान के लिए खतरनाक होती इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा। आर्चर ने वॉर्नर को 48 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। मनीष पांडे ने 44 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया।
Brazil ने बोलिविया को 5-0 से रौंदा
French Open में आज होगी बिग फाइट
हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने IPL में अपने 3000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 16वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 137 मैच की 127 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया। मनीष ने ओवरऑल लीग में एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
Jofra Archer has been right on the money since ball one.
Gets the big wicket of David Warner who looked well set out there in the middle.#SRH two down https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/iqC18jGkO5
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
SRH की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हुए। वे कार्तिक त्यागी की बॉल पर आउट हुए। टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में एक विकेट पर 26 रन बनाए। इससे पहले 2013 में हैदराबाद ने पूणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक विकेट पर 25 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक विकेट पर 21 रन बनाए थे।