IPL-13: युवाओं की अनदेखी पड़ी CSK पर भारी

0
1287
IPL 13 chennai super kings csk mi mumbai indians latest sports news in hindi

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि IPL की सफल टीमों में से एक चेन्नई के पॉइंट टेबल में नीचे रहने का मुख्य कारण युवा खिलाड़ियों की जगह अनुभवी खिलाड़ियों को तव्वजो देना है। जबकि दूसरी टीमों ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। यह बात लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों को तव्वजो देने के कारण ही धोनी की टीम को डैड आर्मी कहा जाता है। उन्हाेंने सुझाव दिया कि अब IPL के बचे हुए मैच में चेन्नई को युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहिए।

IPL-13: आखिर कौन सी होंगी प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें

उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि उनके पास सीनियर्स खिलाड़ी ही है। शायद उनके पास यंग प्लेयर्स नहीं है। वही विदेशी खिलाड़ी भी काफी सालों से टीम से जुड़े हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि चेन्नई प्लेऑफ की दौर से बाहर है। अब तक IPL के खेले 13 मैचों में से 5 जीते हैं और 10 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। तीन बार की चैम्पियन के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और टीम के कप्तान धोनी की आलोचना हो रही है।

पंजाब से हारी तो IPL-13 से बाहर होगी Rajasthan

लारा ने कहा – जब टूर्नामेंट शुरू हुआ था तब चेन्नई की टीम से काफी उम्मीदें थी। हम उम्मीद कर रहे थे कि चेन्नई एक बार फिर चैम्पियन बनने के लिए उतरेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें अब अगले साल की तैयारी करने के लिए मैच खेलना पड़ रहा है।

बुमराह 200+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बने

जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को बेंगलुरू के खिलाफ 3 विकेट लिए।‌ इसके साथ उनके IPL में 100 विकेट भी पूरे हुए। वे अब तक 102 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल टी-20 में बुमराह के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

इसके पहले हमारे पांच स्पिन गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं। बुमराह IPL में 100+ विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा 170 विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं।‌ बुमराह टी20 में अब तक पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here