KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की ऐसे हुई Team India में एंट्री

0
708
This how Varun Chakravarthy of #KKR selected for #Australia tour of #Teamindia

IPL-13 में शानदार प्रदर्शन से तय हुआ Team India तक का सफर

शारजाह। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ियों को Team India के अलग-अलग फार्मेट में चुना गया है। इन्हीं में से एक नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती चक्रवर्ती का। जिन्हें अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। टीम इंडिया में अपने चयन को वरुण ने स्वप्निल अहसास करार दिया है।

वरुण का कहना है कि दो साल पहले ही उन्होंने स्पिन गेंदबाजी की तरफ ध्यान देना शुरू किया है। और 2 साल बाद ही Team India के लिए बुलावा आना उन्हें सपने जैसा लगता है। वरुण कहते हैं कि उन्हें तो खुद इस बात की उम्मीद नहीं थी कि टीम इंडिया के लिए उनका चयन किया जाएगा।

Zverev ने हफ्ते में जीता दूसरा खिताब, कोलोन ओपन में बने चैंपियन

सिर्फ 12 टी20 मैच का अनुभव

वरुण ने अपने अभी तक के करियर में सिर्फ 12 टी20 खेले हैं और अब तक केवल एक प्रथम श्रेणी मैच में भाग लिया है। चक्रवर्ती ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘मैच के बाद मुझे इसके (Team India में चयन) बारे में पता चला। मैं लगातार उसी शब्द का इस्तेमाल करूंगा कि यह स्वप्निल अहसास है।’ वरुण आईपीएल-13 में उस समय सुर्खियों में आए जबकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 5 विकेट झटके थे।

ऑस्ट्रेलिया दौराः के एल राहुल Team India के नए उपकप्तान

Team India की जीत में देना है योगदान

उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम की तरफ से नियमित तौर पर खेलना, अच्छा प्रदर्शन करना और जीत में योगदान देना है। उम्मीद है कि Team India की तरफ से भी मैं यह करने में सफल रहूंगा। मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं और मैं चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरे पास वास्तव इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं।’ चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैंने 2018 में स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी और तब मुझे टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में चुना गया। पिछला वर्ष उतार चढ़ाव वाला रहा। मुझे अधिक मौके नहीं मिले और मैं चोटिल भी हो गया। ईश्वर की कृपा है कि मैं इस वर्ष वापसी करने में सफल रहा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here