देवदत्त पडिक्कल ने RCB के लिए IPL के पहले मैच में ही ठोके 56 रन
नई दिल्ली। Sunrisers Hyderabad के खिलाफ RCB के एक युवा खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। नाम है देवदत्त पडिक्कल। 20 साल के पडिक्कल ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही शानदार अर्द्धशतक जड़कर ना केवल कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित कर दिया। बल्कि विरोधी टीमों के गेंदबाजों के लिए भी जंग का ऐलान कर दिया है।
Sunrisers Hyderabad के खिलाफ जब पडिक्कल नियमित ओपनर पार्थिव पटेल की जगह ओपनिंग करने उतरे तो सभी को खासा आश्चर्य हुआ। लेकिन पहली ही गेंद से पडिक्कल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की, उससे यह संकेत मिल गए कि खिलाड़ी में दम है।
His fine innings comes to an end as Devdutt Padikkal departs for 56.#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/sRKmCAq8b8
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
36 गेंदों में फिफ्टी
हालांकि, उन्हें टीम में शामिल किए जाने से अधिक हैरानी युवा बल्लेबाज के शॉट्स देखकर होनी चाहिए। खिलाड़ी ने मैदान पर उतरते ही किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह खेलना शुरू किया और एक के बाद एक धांसू शॉट लगाते हुए कप्तान विराट कोहली और RCB टीम के विश्वास को सही साबित किया। इस खिलाड़ी ने चौके के साथ 36 गेंद में IPL की पहली हाफ सेंचुरी ठोक दी। इस तरह वह RCB के लिए डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही वह युवराज और गेल के साथ खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
ऐसी रही बैटिंग
देवदत्त पडिक्कल बड़ी पारी खेलते दिख रहे थे कि विजय शंकर की एक गेंद चूक गए और बोल्ड आउट हो गए। उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और 56 रनों की धमाकेदार पारी के दौरान 8 चौके जड़े। उनका विकेट 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। उस वक्त RCB का स्कोर 90 रन था। यही नहीं, देवदत्त की क्षमताओं का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक खेले गए हर फॉर्मेट में अपने डेब्यू मैच में 50 से अधिक का स्कोर किया है।
How’s that for a maiden IPL FIFTY!
Devdutt Padikkal brings up his half-century off 36 deliveries.
Live – https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/smZDH0acDe
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
RCB के लिए डेब्यू मैच में 50 से अधिक का स्कोर करने वाले बल्लेबाज
- 102* क्रिस गेल vs KKR 2011
- 54* एबी डि विलियर्स vs कोच्चि टस्कर्स केरला 2011
- 52* युवराज सिंह vs DC 2014
- 52 एस. गोस्वामी vs DC 2008
- 51* देवदत्त पडिक्कल vs SRH, 2020
देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू मैच में स्कोर
- प्रथम श्रेणी: 7 & 77 vs महराष्ट्र 2018
- लिस्ट ए: 58 vs झारखंड 2019
- टी 20: 53* vs उत्तराखंड 2019
- IPL: 56 vs सनराइजर्स हैदराबाद 2020
3️⃣ debutants for RCB tonight! 🤩
Excited, 12th Man Army? 🥳#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/tO0RofEQIQ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
3 प्लेयर्स का डेब्यू
इस मैच में 3 युवा प्लेयर्स ने डेब्यू किया है। बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपी (Josh Philippe) मौका दिया। दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को खिलाया। ये तीनों ही प्लेयर्स 20-20 वर्ष के हैं।