लीग की असोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरशिप छोड़ी
आईपीएल-2020 से पहले बीसीसीआई को नया झटका
नई दिल्ली। IPL आयोजकों के लिए एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है। Future Group ने आईपीएल की असोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरशिप छोड़ दी है। Future Group के इस निर्णय से BCCI के सामने नई परेशानी आ गई है। अब बीसीसीआई ने ग्रुप के विकल्प की तलाश शुरू कर दी है।
Future Group के इस निर्णय के बाद बीसीसीआई ने भी आईपीएल की वेबसाइट से ग्रुप का नाम असोसिएट स्पॉन्सर की सूची से हटा दिया है। सूत्रों का कहना है कि आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले फ्यूचर ग्रुप के इस निर्णय से बीसीसीआई को झटका लगा है। और अब बोर्ड फ्यूचर ग्रुप पर नियम तोड़ने को लेकर पेनल्टी भी लगा सकता है।
दरअसल, करीब 5 साल पहले Future Group आईपीएल के साथ जुड़ा था। फ्यूचर ग्रुप के पीछे हटने की बड़ी वजह स्पॉन्सरशिप के लिए अधिक कीमत चुकाने को बताया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली फ्रैंचाइजी के साथ 2015 से जुड़ा डायकन एयर-कंडीशनिंग ने भी अलग होने का फैसला किया था। वह दिल्ली की टीम का मुख्य स्पॉन्सर था। हालांकि दिल्ली की टीम ने जल्द ही जेएसडब्ल्यू ग्रुप को नया मुख्य स्पॉन्सर बना दिया।
- रोहन बोपन्ना-शापोवालोव वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन से बाहर
- बायर्न म्यूनिख बनी Champions League 2020 चैंपियन
- Dhoni भाई, विकेट के पीछे हमेशा हमारे गाइड बने रहे
VIVO को लेकर पहले ही हो चुका विवाद
VIVO इंडिया ने देश में चीन विरोधी माहौल को देखते हुए IPL के टाइटल स्पॉन्सर से पीछे हटने का फैसला किया था। BCCI ने फिर इस साल के लिए नीलामी की घोषणा की। ड्रीम11 को इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 222 करोड़ रुपये में दी गई जो वीवो के 440 करोड़ रुपये के काफी कम रही। हालांकि बोर्ड ने दो अन्य असोसिएट स्पॉन्सर साथ जोड़ने की कवायद शुरू की ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। अब Future Group के हटने से एक और परेशानी आ गई है।