Delhi Capitals 20 ओवर्स में बनाए 162 रन
शिखर धवन ने बनाई IPL में अपनी 38वीं फिफ्टी
नई दिल्ली। आईपीएल-13 के 27वें मैच में Delhi Capitals ने जीत के लिए मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। अबु धाबी में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। और निर्धारित 20 ओवर्स में विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर बनाया। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे करने के साथ 38वीं फिफ्टी भी लगाई। अपना 100वां छक्का उन्होंने क्रुणाल पंड्या की बॉल पर लगाया।
सम्मान राशि के लिए भटक रहे देश के 312 पदक विजेता
तेवतिया और पराग ने लगाई Rajasthan की नैया पार, SRH को 5 विकेट से हराया
Delhi Capitals की शुरूआत अच्छी नहीं रही। आईपीएल मे अच्छी फार्म में ख्ल रहे पृथ्वी शाह सिर्फ 4 रन बनाकर बोल्ट को अपना विकेट दे बैठे। उनकी जगह आए अजिंक्या रहाणे भी सिर्फ 15 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए। कप्तान श्रेयस अय्यर (42) को क्रुणाल पंड्या ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की। उनके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टाॅयनिस 13 रन बनाकर रन आउट हो गए।
1️⃣0️⃣0️⃣ and counting. @SDhawan25 has now hit 100 SIXES in IPL and is the 20th player to do so. 👌 #Dream11IPL #MIvDC pic.twitter.com/AHD37Aduh9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Delhi Capitals के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम में दो बदलाव किए। विकेटकीपर ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर को बाहर किया गया। उनकी जगह एलेक्स कैरी और अजिंक्य रहाणे को मौका मिला। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के पास लीग में सबसे ज्यादा 39 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय प्लेयर बनने का मौका है। वे इस मामले में विराट कोहली और सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने अब तक 38 अर्धशतक लगाए हैं।