CSK vs KKR: आखिरी गेंद पर CSK ने दर्ज की KKR पर रोमांचक जीत

0
545
CSK vs KKR Live Match Score IPL 2021 Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders latest update news
Advertisement

दुबई। आईपीएल 2021 के एक अहम मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से मात दे दी। कोलकाता के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई एक समय संकट में दिख रही थी। लेकिन रविंद्र जडेजा की 8 गेंदों पर 22 रनों की आतिशी पारी ने मैच का रूख बदल दिया। चेन्नई ने पारी की आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। यह जोड़ी KKR के खेमे में लगातार दबाव बना रही थी, लेकिन आंद्रे रसेल ने इस पार्टनरशिप को तोड़ टीम को पहली सफलता दिलाई। ऋतुराज 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे फाफ डु प्लेसिस (43) को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंबाती रायडू (10) को सुनील नरेन बोल्ड कर कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई।

इससे पहले, कोलकाता (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान 171 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 45 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए। इसके अलावा नितीश राणा ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। चेन्नई की ओर से जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

CSK vs KKR: कोलकाता को शुरूआती झटका 

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को पहला झटका 10 रन के कुल स्कोर पर लगा, जब शुभमन गिल 9 रन बनाकर अंबाती रायुडू के थ्रो के चलते रन आउट हो गए। दूसरी सफलता सीएसके को शार्दुल ठाकुर ने दिलाई। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को 18 रन के निजी स्कोर पर धौनी के हाथों कैच आउट कराया। केकेआर को तीसरा झटका कप्तान इयोन मोर्गन के रूप में लगा जो 14 गेंदों में 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। उनका कैच फाफ डुप्लेसि ने पकड़ा।

CSK vs KKR: कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं 

इस मुकाबले के लिए कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि चेन्नई में एक बदलाव देखने को मिला है। ड्वेन ब्रावो के स्थान पर सैम कुर्रन को मौका दिया गया है। सीएसके के कप्तान एमएस धौनी ने बताया है कि ड्वेन ब्रावो के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उनको आराम दिया गया है, क्योंकि वे सीपीएल से लौटे हैं।

World Archery Championships: ज्योति सुरेखा ने भारत के लिए जीता तीसरा रजत

अंकतालिका में दूसरे स्थान पर CSK

चेन्नई इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता की टीम चौथे पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 9 मैचों में से 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता को इतने ही मैचों में सिर्फ 4 मैचों में जीत मिल सकी है। ऐसे में कोलकाता के पास जहां अपनी स्थिति सुधारने का मौका है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआफ के लिए अपने दावेदारी पेश करना चाहेगी। अगर सीएसके ये मुकाबला जीत जाती है तो फिर टीम के खाते में 16 अंक हो जाएंगे और इस तरह टीम प्लेआफ में पहुंचने के करीब पहुंच जाएगी।

IPL 2021: Sanju Samson पर लग सकता है 1 मैच का प्रतिबंध

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लाकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here