CSK की लगातार दूसरी हार के बाद बताए कारण, कहा-अब करेंगे विचार, रायडू की वापसी की उम्मीद
नई दिल्ली। IPL में सबसे सफल टीम Chennai Super Kings (CSK) को इस सीजन में काफी बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। सुपर किंग्स को तीन मैचों में लगातार दूसरी हार मिली है। CSK ने अपने पहले मैच में Mumbai Indians को हराया था लेकिन उसके बाद उसे Rajasthan Royals और अब Delhi Capitals के हाथों हार मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मात खाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी नाराज है और इसके लिए उन्होंने बल्लेबाजों के सिर ठीकरा फोड़ा है। धोनी ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कमी है और इसमें सुधार करना होगा।
“Hope is a good thing, may be the best of things, and no good thing ever dies.” 🦁💛 #Yellove #WhistleFromHome #WhistlePodu #CSKvDC pic.twitter.com/ihJrd3W2pZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 25, 2020
दरअसल, शुक्रवार रात हुए मैच में Delhi Capitals ने CSK को 176 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन, CSK 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। CSKकी ओर से सबसे ज्यादा रन डु प्लेसिस ने बनाए। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 43 रन का पारी खेली, जबकि जाधव ने 26 रन की पारी खेली। इन दो खिलाडिय़ों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल पाया।
- #CSKvsDC: इस कारण फिर डूबी CSK की नैया, दिल्ली ने 44 रनों से दी मात
- गुरप्रीत सिंह और संजू यादव वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
इस मैच में एंगीडी की जगह हेजलवुड को मौका दिया था। सीएसके के लिए सबसे बड़ी परेशानी टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना का इस सीजन से खुद को बाहर रखना है। वहीं पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा के नहीं चलने से मालूम चलता है कि टीम को हरभजन सिंह की कमी भी खल रही है।
अब ब्रेक में सुधारेंगे टीम के हालात
CSK के कप्तान धोनी का मानना है कि अब मिले 7 दिन के ब्रेक में टीम को कमी सुधारने का मौका मिलेगा। धोनी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था। विकेट धीमी हो गई थी। ओस भी नहीं थी, लेकिन कमी बल्लेबाजी क्रम में है। धोनी ने कहा कि अब इस कमी का पता लगाना होगा। अगले सात दिन का ब्रेक हमारे लिए इस बात की पता लगाने का मौका देगा। गौरतलब है कि टीम के पहले मैच की जीत के हीरो अंबाती रायडू बीते दो मैच नहीं खेले हैं। धोनी ने उम्मीद जताई है कि वह अगले मैच में खेलेंगे।