नई दिल्ली। कोरोना महामारी का कहर जारी है। IPL से जुड़े खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कंसलटेंट किरण मोरे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Tokyo Olympics: नॉर्थ कोरिया नहीं लेगा खेलों के महाकुंभ में भाग
अभी किरण मोरे क्वॉरैंटाइन
किरण मोरे पांच बार की IPLचैंपियन टीम यानी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग सलाहकार है। मोरे प्रतिभा खोज अधिकारी भी है। मुंबई इंडियंस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘मोरे में अभी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और उन्हें क्वॉरैंटाइन में रखा गया है। मुंबई इंडियंस और किरण मोरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।’विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी और बीसीसीआई के नियमों का पालन करेगी।’
RCB के इस खिलाड़ी को कोरोना, इस प्लेयर को मिल सकता है IPL में मौका
ये खिलाड़ी भी है क्वॉरैंटाइन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल भी बेंगलुरू में शिविर से जुड़ने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण होम क्वॉरैंटाइऩ है। वह संक्रमित होने वाले तीसरे क्रिकेटर थे। पडीक्कल के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)के नीतीश राणा कोरोना संक्रमित चुके हैं, हालांकि नीतीश राणा ठीक होकर टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके हैं।
IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम के 3 सदस्य और निकले कोरोना संक्रमित
बढ़ रहे हैं कोरोना मामले
देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र भी सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल है। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम के दो मैदानकर्मी और एक प्लंबर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इस बात की पुष्टि की। कुछ दिन पहले ही वानखेड़े स्टेडियम के 10 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
IPL का आगाज 9अप्रैल से
IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल को होगा। उद्घाटन मैच में चेन्नई में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भि़ड़ेंगी। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात के 7:30 से खेला जाएगा। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे।