T20 World Cup से पहले Andy Flower बने अफगानिस्‍तान टीम के सलाहकार

0
451
Advertisement

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी कर ली है। अफगानिस्‍तान टीम को इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्‍लैंड को टी20 चैंपियन बनाने वाले को‍च एंडी फ्लावर का साथ मिला है। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) को T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसका ऐलान कर दिया है।

ISSF Junior World Championships: जूनियर शूटर्स ने किया कमाल, जीते 30 मेडल

ACB ने किया ऐलान 

Andy Flower ने 2010 में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने में खास भूमिका निभाई थी। वह 2009 से 2014 तक इंग्लैंड के कोच रहे थे। एसीबी के अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली ने बयान में कहा कि हमें खुशी है कि एंडी एसीबी से जुड़ गए हैं।

Mohammad Nabi ने IPL में बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड

कई लीग में टीमों को कोचिंग दे चुके हैं Andy Flower

फाजली ने कहा कि Andy Flower ने हमारे कई खिलाड़ियों के साथ विभिन्न फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में काम किया है और उनका व्यापक अनुभव विश्व कप में टीम की मदद करने के लिए बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होगा।  Andy Flower ने जिम्बाब्वे की तरफ से 63 टेस्ट और 213 वनडे खेले थे। इसके बाद उन्‍होंने कोचिंग देना शुरू किया। उन्होंने इंग्लैंड के अलावा IPL, CPL, PSL, द हंड्रेड सहित कई विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों के साथ भी बतौर कोच काम किया।

World Cup Football Qualifying: अल्जीरिया ने नाइजर को 6-1 से दी मात

वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार

अफगानिस्‍तान की टीम 6 अक्‍टूबर को काबुल से कतर के लिए रवाना हो चुकी थी। टी20 वर्ल्‍ड कप में मोहम्‍मद नबी अफगानिस्‍तान टीम की कप्तानी करेंगे। उन्‍होंने कहा कि टीम में मौसम के साथ तालमेल बैठाने के लिए कतर में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वे यूएई के वीजा का इंतजार कर रहे हैं और हर कोई वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here