5 विकेट खोकर हांसिल किया 163 रनों का लक्ष्य
रायडू ने लगाई IPL की पहली फिफ्टी, फॉफ डूप्लेसिस का ऑलराउंडर प्रदर्शन
नई दिल्ली। IPL 2020 के ओपनिंग मैच में नया रिकॉर्ड बनाते हुए CSK ने Mumbai Indians को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 163 रनों के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी चेन्नई टीम के दो विकेट महज 6 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे। लेकिन उसके बाद अंबाती रायडू के धुंआधार 71 रनों और फॉफ डुप्लेसी की फिफ्टी के दम पर CSK ने निर्धारित लक्ष्य 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
आखिरी ओवरों में अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा के थोड़े-थोड़े अंतराल पर आउट होने से एक बार तो मैच CSK के हाथ से फिसलता दिख रहा था। लेकिन सैम करन की छोटी लेकिन आतिशी पारी ने अंततः चेन्नई को जीत दिला दी।
Mumbai Indians के 162 रनों के जवाब में मैदान पर उतरी चेन्नई को पहला झटका महज 5 रनों के स्कोर पर लगा। जबकि मुरली विजय महज 1 रन के स्कोर पर पेटिनसन का शिकार बन गए। चेन्नई इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि महज 6 रनों के स्कोर पर ही टीम को दूसरा झटका लगा। बोल्ट ने 4 रनों के स्कोर पर शेन वाटसन को पवेलियन लौटा दिया। अब मैदान पर फॉफ डूप्लेसिस और अंबाती रायडू थे।
A solid 💯 run partnership comes up between @faf1307 and @RayuduAmbati.
Can this duo take #CSK home ?#Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/PItB3Q0rSH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
रायडू ने ठोके 71 रन
फॉफ डूप्लेसिस और अंबाती रायडू ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाना शुरू किया। लेकिन जैसे-जैसे स्कोर आगे बढ़ता गया। रायडू के खेलने की गति बढ़ती गई। और देखते ही देखते रायडू ने IPL 2020 का पहला अर्द्धशतक अपने नाम किया। अंबाती रायडू 71 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने। रायडू ने 48 गेंदों पर 71 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चैके और 3 छक्के भी जमाए। रविंद्र जडेजा महज 8 रन बनाकर कुणाल पंड्या का शिकार बने।
नगीडी की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले फॉफ डूप्लेसिस के दो यादगार कैच और अंतिम ओवर्स में लुंगी नगीडी की शानदार गेंदबाजी ने IPL 2020 के पहले मैच में Mumbai Indians को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। मुंबई निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 162रन ही बना सकी। मैच में जब भी मुंबई की पारी पटरी पर तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दी, तभी चेन्नई के गेंदबाजों ने विकेट निकालकर उस पर ब्रेक लगा दिए।
Innings Break!#MumbaiIndians post a total of 162/9 on the board (Tiwary 42 ; Ngidi 3/38)
Scorecard – https://t.co/HAaPi3BpDG #MIvCSK #Dream11IPL pic.twitter.com/XEGZ31cZL6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
नगीडी ने किरेन पोलार्ड सहित मुंबई के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा के खाते में दो-दो विकेट गए। लेकिन मैच का Mumbai Indians की पारी का सबसे यादगार पल फॉफ डूप्लेसिस के दो कैच रहे। इन दो अविश्सनीय कैचों के दम पर ही चेन्नई ने मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
मुंबई इंडियंस की शुरूआत शानदार
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरूआत काफी शानदार रही। रोहित शर्मा और क्विंटन डी डिकॉक ने मुंबई को तूफानी शुरूआत दी। 5वें ओवर में टीम का स्कोर 44 रन हो चुका था। लेकिन यहीं पर Chennai Super Kings ने गियर बदला। पहले रोहित 12 रनों के स्कोर पर और फिर क्विंटन डी डिकॉक 32 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। बिना किसी विकेेट पर 44 रन बना चुकी मुंबई अचानक 48 रनों पर दो विकेट खो चुकी थी।
Back -to-back 6⃣served straight up from @hardikpandya7‘s willow.
📽️📽️https://t.co/VjeiZBTafh #MIvCSK #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
इसके बाद क्रीज पर उतरे सौरभ तिवारी और सूर्य कुमार ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। लेकिन सूर्यकुमार यादव 17 रनों के स्कोर पर दीपक चाहर का शिकार बन गए।इसके बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने दो लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाए। Mumbai Indians की टीम एक बार फिर पटरी पर थी।
डुप्लेसिस के दो कैच, बदल गया मूड
मुंबई तीन विकेट के स्कोर पर 120 रन बना चुकी थी। हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी खुलकर खेलने लगे थे। लगने लगा था कि मुंबई बड़े स्कोर की तरफ आसानी से बढ़ रही है। यहीं पर डुप्लेसिस के दो कैच ने मैच का रूख सीएसके की तरफ मोड़ दिया। रविंद्र जडेजा के एक ही ओवर में डुप्लेसिस ने पहले हार्दिक पांडया और फिर सौरभ तिवारी के दो शानदार कैच लपके और टीम का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन कर दिया।
Deepak Chahar strikes!
Suryakumar hits one straight down the ground, high in the air, but finds Curran in the deep.
Live – https://t.co/HAaPi3BpDG #MIvCSK #Dream11IPL pic.twitter.com/FJSZHR6Chf
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
धोनी बनाएंगे रिकार्ड
Mumbai Indians चार तो CSK तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर चुकी है। अगर आज CSK मैच जीतने में कामयाब होती है तो धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। धोनी अबतक चेन्नई को 99 मुकाबले जिता चुके हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स आज का मैच जीत लेती है तो धोनी इस फ्रेंचाइजी को अपनी कप्तानी में 100वां मैच जिता देंगे। वो ऐसा करने वाले IPL के पहले कप्तान बन जाएंगे। अबतक कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में अपनी कप्तानी में किसी एक टीम को 100 मुकाबले नहीं जिता पाया है।
Milestone Alert!
💯 catches for @msdhoni in the IPL 👏#Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/C1gl2i9jVy
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
बतौर कप्तान IPL में धोनी कुल 104 मैच जीत चुके हैं। CSK की टीम पर दो साल का बैन लगा था। उस वक्त धोनी पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान थे। धोनी ने इसी साल 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वो अब केवल IPL में ही खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने अपना आखिरी मैच एक साल पहले विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।