IPL Auction: ऐसे 5 खिलाड़ी जिनका डेब्यू तक नहीं हुआ, लेकिन टीमों ने खोल दिया खजाना

0
289
5 Uncapped Players Got crores in IPL Auction full list most expensive players

कोच्चि। IPL Auction में कई पुराने रिकॉर्ड टूटे तो नए कीर्तिमान भी रचे गए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ ऑक्शन की शुरुआत हुई। कीवी कप्तान को गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइज पर खरीदा लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने मिलकर 48 करोड़ रुपए लूट लिए।

इसके बाद भी ऑक्शन में कई चीजे हैरान करने वाली थीं। इस बार भारत के पांच उन खिलाड़ियों पर भी करोड़ों की बोली लगी जिन्होंने अभी तक भारत के लिए डेब्यू तक नहीं किया है। IPL Auction में अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी जमकर कमाई हुई है। इसमें मुकेश कुमार, शिवम मावी, मयंक डागर, केएस भरत और विव्रांत शर्मा शामिल थे।

IPL Auction: बांग्लादेश दौरे पर गए दो भारतीय खिलाड़ियों को भारी नुकसान

शिवम मावी को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ में खरीदा

शिवम मावी इससे पहले आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। IPL Auction में उन्हें आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. मावी के लिए सीएसके, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाई लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने यहां बाजी मारी और इस तेज गेंदबाज को उन्होंने 6 करोड़ रुपए में खरीद लिया.

बिहार के मुकेश कुमार 5.5 करोड़ में दिल्ली के हुए

बिहार के गोपालगंज जिले से आने वाले मुकेश कुमार के लिए भी टीमों ने अपना खजाना खोला। हाल ही मुकेश कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। हालांकि वह आईपीएल में अपनी शुरुआत करने में सफल रहे। IPL Auction में उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। मुकेश के लिए चेन्नई और पंजाब ने भी बोली लगाई थी।

IPL Auction: सैम करन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टोक्स-ग्रीन पर भी बरसे पैसे

जम्मू-कश्मीर के विव्रांत शर्मा पर लगी ढाई करोड़ की बोली

जम्मू कश्मीर के विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा। उन्हें हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा गया था, और टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन यादगार रहा था। IPL Auction में वह अनकैप्ड खिलाडिय़ों में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

डागर को मिले 1.8 करोड़, भरत पर लगी 1.2 करोड़ की बोली

मयंक डागर को एसआरएच ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा। हिमाचल के इस क्रिकेटर ने 2018 में सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पंत की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को IPL Auction में गुजरात टाइटंट ने 1.2 करोड़ में खरीदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here