IND vs BAN: सुबह-सुबह भारतीय गेंदबाजों का जलवा, लंच तक बांग्लादेश 71/4

0
363
IND vs BAN 3rd Day Indian bowlers Dominate first Session, Bangladesh 71/4 till lunch

ढाका। IND vs BAN दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाजों का जलवा दिखा। लंच तक बांग्लादेश ने चार विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। यह टीम अभी भी भारत 16 रन पीछे है। जाकिर हसन और लिटन दास क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने इस सत्र में चार विकेट अपने नाम किए हैं और मैच में पकड़ मजबूत कर ली है।

अब टीम इंडिया बांग्लादेश को जल्दी आउट करके तीसरे दिन ही यह मैच जीतना चाहेगी। IND vs BAN मैच की दूसरी पारी में भारत को छह विकेट लेने हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम 16 रन की बढ़त खत्म कर भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखने की कोशिश करेगी। छोटा लक्ष्य मिलने पर भारत आज के दिन ही मैच अपने नाम कर सकता है।

IPL Auction: ऐसे 5 खिलाड़ी जिनका डेब्यू तक नहीं हुआ, लेकिन टीमों ने खोल दिया खजाना

सिराज, अश्विन, उनादकट और पटेल को एक-एक विकेट

आज सुबह रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को पहला झटका दिया है। उन्होंने नजमुल हसन शान्तो को एलबीडबल्यू आउट किया। शान्तो ने 31 गेंद में पांच रन बनाए। 26 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज ने मोमिनुल हक को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मोमिनुल ने नौ गेंद में पांच रन बनाए। IND vs BAN मैच में 51 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा। शाकिब अल हसन 36 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। जयदेव उनादकट ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। अक्षर पटेल ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया है। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को एलबीडबल्यू आउट किया। रहीम ने 19 गेंद में नौ रन बनाए।

RCA Election: वैभव गहलोत निर्विरोध बने RCA अध्यक्ष, बस औपचारिक ऐलान शेष

बांग्लादेश की पहली पारी में भारत ने की थी शानदार गेंदबाजी

बांग्लादेश की पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार विकेट, तो उनादकट ने दो विकेट लिए थे। बांग्लादेश की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज शुरुआती घंटे में जरूर विकेट चटकाने में नाकाम रहे। लेकिन IND vs BAN मैच में दूसरे घंटे की शुरुआत में ही जयदेव उनादकट और आर. अश्विन ने दो सफलता जल्द दिला दीं। इसके बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here