नई दिल्ली। अगले सत्र से IPL में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 होनी हैं। दो नई टीमों के चयन के लिए बीसीसीआई ने निविदा दस्तावेज खरीदने की सीमा भी बढ़ा दी है। देश के कई नामचीन ग्रुप्स आईपीएल में अपनी टीम उतारने के इच्छुक रहे हैं। लेकिन अब इस होड़ में तीन ग्रुप्स आगे चल रहे हैं। जिनमें बिड़ला, अदाणी और टोरेंट शामिल हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो इनमें से ही कोई दो ग्रुप अगले सत्र में अपनी फ्रेंचाइजी के बैनर पर IPL टीम उतारेंगे। BCCI सूत्रों के अनुसार इन दो फ्रेंचाइजी में से प्रत्येक की कीमत कम से कम 3500 करोड़ रूपए होगी।
BCCI ने तीन दल के समूह को बोली लगाने की अनुमति दी है। नई टीमों की घोषणा दुबई में 25 अक्टूबर को किए जाने की उम्मीद है जिससे एक दिन पहले भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
CSK vs KKR: ऐसा रहा है फ़ाइनल में KKR का रिकॉर्ड, ये टीम भी खा चुकी है मात
इन ग्रुप्स की है जुड़ने की योजना
BCCI की योजना 2022 IPL चरण में दो और टीमों को जोड़ने की है और इनके अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे से होने की उम्मीद है। पता चला है कि बड़े व्यावसायिक घराने जैसे कोटक ग्रुप, अरबिंदो फार्मा, टोरेंट फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, बिड़ला ग्रुप और अदाणी ग्रुप आइपीएल में टीम खरीदने के इच्छुक हैं, जो फिलहाल आठ टीमों का टूर्नामेंट है। बीसीसीआइ कम से कम 7000 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद कर रहा है, हालांकि प्रत्येक टीम का आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है।
Vinoo Mankad Trophy 2021: आंध्र को हरा सेमीफाइनल में पहुंची Rajasthan
निविदा दस्तावेज खरीदने की समय सीमा बढ़ाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई IPL टीमों के लिए निविदा दस्तावेज खरीदने की समय सीमा एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब 20 अक्टूबर इसकी अंतिम तारीख रखी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन समिति ने 31 अगस्त को 10 लाख रुपए की निविदा फीस के भुगतान पर ‘निविदा के लिए निमंत्रण (ITT)’ दस्तावेज जारी किया था। यह रकम वापस नहीं (नॉन रिफंडेबल) होगी। बीसीसीआई ने पहले इसकी तारीख 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया था और इसमें पांच दिन का विस्तार किया था।
Thomas Cup: 11 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
अब अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021
लेकिन BCCI ने अब एक बार फिर से इसकी तारीख को आगे बढ़ाया दिया है। बीसीसीआई से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘ इच्छुक पक्षों के अनुरोध पर बीसीसीआई ने अब आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख को 20 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इच्छुक पक्ष 10 लाख रुपये की निविदा फीस के भुगतान पर ‘निविदा के लिए निमंत्रण (आईटीटी)’ दस्तावेज खरीद सकते हैं।’
BCCI: T20 World Cup में खेल सकते हैं Sanju Samson
खरीदार को करना होगा शर्तों का पालन
टेंडर डॉक्यूमेंट में टीम को खरीदने की पात्रता, बोली लगाने की प्रक्रिया, प्रस्तावित नई टीमों के अधिकारों से जु़ड़ी तमाम जानकारी रहेगी। बोली जमा करने के इच्छुक किसी भी कंपनी को इन्विटेशन टू टेंडर यानी आईटीटी खरीदना जरूरी होगा। बयान में कहा गया है कि सिर्फ दस्तावेज खरीदने भर से ही कोई IPL टीम की बोली लगाने के लिए हकदार नहीं हो जाएगा बल्कि उसे बाकी अन्य शर्तों और मापदंडों का भी पालन करना होगा। साथ ही बीसीसीआई के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द या संशोधित करने का अधिकार होगा।